{"_id":"68710c0ebd60c12f010b58df","slug":"county-without-navy-or-air-force-landlocked-country-bhutan-know-all-details-in-hindi-2025-07-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Zara Hatke: इस देश के पास न तो नौसेना है और न ही वायुसेना, जानिए कौन करता है सीमा की सुरक्षा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Zara Hatke: इस देश के पास न तो नौसेना है और न ही वायुसेना, जानिए कौन करता है सीमा की सुरक्षा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 11 Jul 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Zara Hatke: दुनिया में हर देश के पास अपनी सुरक्षा के लिए थल, जल और वायु सेना का गठन जरूर करते हैं। अगर कोई उन पर हमला करे, तो ऐसी स्थिति में जमीन हो या पानी या फिर आकाश, हर तरफ से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें।

इस देश के पास न तो नौसेना है और न ही वायुसेना
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Zara Hatke: दुनिया में हर देश के पास अपनी सुरक्षा के लिए थल, जल और वायु सेना का गठन जरूर करते हैं। अगर कोई उन पर हमला करे, तो ऐसी स्थिति में जमीन हो या पानी या फिर आकाश, हर तरफ से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जिसके पास न तो खुद की नौसेना है और न ही वायुसेना। इसके लिए यह एक दूसरे देश पर निर्भर है। सबसे बड़ी बात है कि यह देश भारत पर निर्भर है। ऐसे मामलों में भारत इस देश की मदद करता है।

Trending Videos
इस देश का नाम भूटान है, जो हिमालय पर बसा दक्षिण एशिया का एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण देश है। भूटान में हर जगह सिर्फ पहाड़ और पहाड़ियां ही हैं। इसका धरातल दुनिया के सबसे ऊबड़-खाबड़ धरातलों में से एक है। भूटान का स्थानीय नाम 'ड्रुक युल' है, जिसका मतलब होता है 'अजदहा (ड्रैगन) का देश'। भूटान की स्वतंत्रता सदियों से चली आ रही है। यह अपने इतिहास में कभी उपनिवेशित नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूटान में नौसेना के न होने की वजह ये है कि यह तिब्बत और भारत के बीच स्थित लैंडलॉक यानी भूमि आबद्ध देश है। वहीं, वायुसेना के क्षेत्र में भारत भूटान का ख्याल रखता है। यहां आर्मी है, जिसे रॉयल भूटान आर्मी कहा जाता है। यह रॉयल बॉडीगार्ड्स और रॉयल भूटान पुलिस का संयुक्त नाम है। भारतीय सेना ही इन्हें प्रशिक्षण देती है।
Viral News: पहले लड़की पर उड़ाया नोट फिर करने लगा गाली गलौज, बहनोई की इस हरकत पर दुल्हन ने शादी से किया इनकार
भूटान की रोचक बातें
भूटान में 'गंगखार पुनसुम' नाम का एक पहाड़ है, जो यहां का सबसे ऊंचा पहाड़ बताया जाता है। 24,840 फीट की ऊंचाई वाले इस पहाड़ पर आज तक कोई भी इंसान चढ़ नहीं पाया है। असल में भूटान सरकार इस पहाड़ पर किसी को चढ़ने ही नही देंती। इसके पीछे वजह ये है कि भूटान के लोग पहाड़ों को भगवान के समान मानते हैं। ऐसे में गंगखार पुनसुम भी उनके लिए एक पवित्र स्थल है। साल 1994 में भूटान सरकार ने पहाड़ों पर चढ़ने को लेकर एक कानून भी पास किया था, जिसके मुताबिक 20 हजार फीट तक की ऊंचाई वाले पहाड़ों पर ही पर्यटकों को चढ़ने की अनुमति होगी।
Viral Video: इंसान को जिंदा निगल गया अजगर, पेट चीरकर निकाली गई लाश, पिता की चीखें सुनकर रो देंगे आप
भूटान में तंबाकू पूरी तरह प्रतिबंधित है। साल 2004 में ही इसपर पूरे देश में रोक लगा दी गई थी। भूटान दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां तंबाकू से बने उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अगर कोई इसे खरीदते या बेचते पकड़ा जाता है तो उसके लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है।