{"_id":"6978ca5ac817de7b870a3993","slug":"delivery-boy-getting-34-rs-for-6-5-km-order-dragging-food-bag-on-road-in-viral-video-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: डिलीवरी बॉय को 6.5 किलोमीटर के लिए कंपनी दे रही थी 34 रुपये, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि हो गया वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: डिलीवरी बॉय को 6.5 किलोमीटर के लिए कंपनी दे रही थी 34 रुपये, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि हो गया वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 27 Jan 2026 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में डिलीवरी बॉय ने बताया है कि 6.5 किलोमीटर की दूरी तक सामान ले जाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी उसे सिर्फ 34 रुपये रही थी।
डिलीवरी बॉय को 6.5 किलोमीटर के लिए कंपनी दे रही थी 34 रुपये, गुस्से में किया कुछ ऐसा कि हो गया वायरल
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: ई-कॉमर्स कंपनियों में सामान को ग्राहकों तक पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय की कमाई को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस होती है। अब इस बीच एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका नाम कपिल पटेल है। इसमें वो बता रहे है कि साढ़े 6 किलोमीटर की डिलीवरी के लिए उसे सिर्फ 34 रुपये मिल रहे हैं। वह एक ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम करते हैं।
Trending Videos
वायरल वीडियो में डिलीवरी बॉय ने बताया है कि 6.5 किलोमीटर की दूरी तक ऑर्डर पहुंचाने के लिए उसे सिर्फ 34 रुपये ही मिल रहे हैं। पेट्रोल का दाम ही 95 रुपये प्रति लीटर है, जो अलग-अलग राज्यों में बदलता रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी बॉय कपिल पटेल, मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले हैं। उन्होंने इस वीडियो को सोमावर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कपिल पटेल (@_kapil_patel___) ने वीडियो के कैप्शन में कम पैसे और लंबी दूरी को लेकर कंपनी से सवाल पूछा है।
View this post on Instagram
Weird Rules and Laws: दुनिया के 5 सबसे अजीबोगरीब कानून, जिनके बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ई-कॉमर्स कंपनी से 6.50 किलोमीटर की लंबी दूरी का ऑर्डर करें और सिर्फ 34 रुपये का पेमेंट? अब तक इस वीडियो पर 15 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। डिलीवरी बॉय के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Optical Illusion: माघ की भीड़ में छिपा है मेला, हिम्मत है तो 15 सेकेंड में खोजकर दिखाएं
एक तरफ का लोगों का कहना है कि कंपनी को डिलीवरी बॉय को मिलने वाली पेमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना कि कंपनी को ऐसे ही सबक सिखाना चाहिए। एक शख्स का कहना है कि बहुत अच्छे भाई। अच्छा काम है ऐसे ही करना चाहिए बकवास कंपनी के लिए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डिलीवरी बॉय सामान को बाइक से बांधकर खसीटते हुए ले जा रहा है।