Viral Video: धुरंधर के हिट गाने 'शरारत' पर रशियन लड़की का देसी अंदाज, हरी साड़ी में मचाया तहलका
Viral Video: हरी साड़ी पहने बॉलीवुड गाने पर डांस करती रशियन लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सभी लोंगो को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में डांस कर रहीं रशियन लड़की ने सभी भारतीयों को दीवाना बना दिया है।
विस्तार
Dance Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर हरी साड़ी पहने बॉलीवुड गाने पर डांस करती एक रशियन लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सभी लोंगो को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है। दिल जीतने वाले इस वीडियो में डांस कर रहीं लडकी ने सभी भारतीयों का दीवाना बना दिया है। धुरंधर के हिट गाने 'शरारत' पर डांस करती रशियन लड़की की एनर्जी देख देखने वाले देखते रह गए।
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' खूब चर्चा में रही है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की बल्कि इसके गाने भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। बता दें कि धुरंधर फिल्म ने भारत ही नहीं बाहर के देशों में भी तूफान मचाया हुआ था।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रूसी युवती हरे रंग की पारंपरिक भारतीय साड़ी पहनकर फिल्म धुरंधर के हिट गाने 'शरारत' पर देसी अंदाज में नृत्य करती नजर आ रही है। साड़ी में चलना भी एक चुनौती होता है, लेकिन इस रशियन लड़की ने साड़ी में भारतीय डांस स्टाइल को इतने आत्मविश्वास और एनर्जी के साथ कॉपी किया, जिसे देखने के बाद हर भारतीय उनका फैन हो गया। साड़ी में रशियन लड़की का लुक भी खूब तारीफ बटोर रहा है। जिस तरह से उसने साड़ी को कैरी किया है और डांस करते वक्त भी उसकी ग्रेस बनाए रखी है।
रशियन लड़की के जबरदस्त डांस के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @indiandancers__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक कई लोगों देख चुके हैं। तो वहीं लोग इस पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, उसने बॉलीवुड डांस की आत्मा को बखूबी पकड़ लिया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आजकल कई प्रोफेशनल डांसर भी इतने नेचुरल एक्सप्रेशन नहीं दे पाते, जितने इस लड़की ने दिए हैं। कई यूजर्स ने तो यह तक लिखा है कि, उसे किसी बॉलीवुड फिल्म में डांस करने का मौका मिलना चाहिए।