{"_id":"5d988c198ebc3e93bf3bca01","slug":"devolved-parliament-painting-house-of-commons-filled-with-chimpanzees-sold-for-86-crore-at-auction","type":"story","status":"publish","title_hn":"86 करोड़ में बिकी 'ब्रिटिश संसद में बैठे चिम्पांजी' वाली पेंटिंग, गुमनाम पेंटर ने बनाया है इसे","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
86 करोड़ में बिकी 'ब्रिटिश संसद में बैठे चिम्पांजी' वाली पेंटिंग, गुमनाम पेंटर ने बनाया है इसे
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सोनू शर्मा
Updated Sat, 05 Oct 2019 05:57 PM IST
विज्ञापन

डिवॉल्व्ड पार्लियामेंट पेंटिंग
- फोटो : Instagram/Banksy
विज्ञापन
लंदन में एक गुमनाम पेंटर द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग रिकॉर्ड कीमत में बिकी है। यह पेंटिंग ब्रिटिश संसद 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में बैठे चिम्पांजियों की है, जिसे साल 2009 में बनाया गया था। शुरुआत में इस पेंटिंग की कीमत 13 से 20 करोड़ करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन नीलामी में यह करीब 86.41 करोड़ रुपये में बिकी।

Trending Videos
इस पेंटिंग का शीर्षक है 'डिवॉल्व्ड पार्लियामेंट'। नीलामी में इस पेंटिंग को खरीदने के लिए कुल 10 लोगों ने बोली लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 फीट लंबी यह पेंटिंग महज 13 मिनट में ही बिक गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
'ब्रिटिश संसद में बैठे चिम्पांजी' वाली पेंटिंग बनाने वाले पेंटर ने शुरुआत में इसका नाम 'क्वेश्चन टाइम' रखा था, लेकिन इसी साल मार्च महीने में ब्रिस्टल म्यूजियम में इसकी प्रदर्शनी से एक दिन पहले उसने इसका नाम बदल कर 'डिवॉल्व्ड पार्लियामेंट' रख दिया। इस पेंटिंग की तस्वीर बैंक्सी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली गई थी।
पेंटर के एक पूर्व सहयोगी ने बताया कि इस पेंटिंग को खरीदने वाले ने इसमें जरूर मौद्रिक मूल्य से अधिक कुछ देखा होगा, तभी इसे खरीदा है। अगर वह सिर्फ पैसे को अहमियत देते तो सोने में निवेश नहीं करते।