Viral Video: एकता की मिसाल बने बंदर, साथी को मगरमच्छ से बचाने के लिए नदी में उतरा पूरा झुंड
Monkeys Unity Video: सोशल मीडिया पर ओडिशा के केंद्रपाड़ा से आया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बंदरों का एक समूह मगरमच्छ के हमले से अपने एक साथी को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा।
विस्तार
Monkeys Unity Viral Video: इंटरनेट पर एकता की मिसाल बने बंदरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ओडिशा के केंद्रपाड़ा का है, जिसमें मगरमच्छ एक बंदर को नदी किनारे अकेला पाकर उसका शिकार करने की कोशिश करता है। लेकिन तभी बंदरों की पूरी फौज पानी में उतर जाती है। मगरमच्छ ने सोचा होगा की वह बंदर का शिकार करके सही-सलामत भाग लेगा, लेकिन उसका ठीक उल्टा हुआ।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ एक बंदर को खींच कर ले जाता है। तभी बंदरों की पूरी टोली नदी में उतर गई और उस मगरमच्छ को चारों ओर से घेर लिया। बंदरों ने मगरमच्छ को एकता में शक्ति का ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि मगरमच्छ ने भी हार मान ली। पानी में और भी मगरमच्छ हो सकते थे, इसके बावजूद भी बंदरों का पूरा झुंड पानी में छलांग लगा देता है और फिर तैरते हुए नदी के उस किनारे की ओर पहुंच जाते हैं जहां मगरमच्छ ने बंदर को पकड़ा हुआ होता है।
Monkeys unite to save their companion from a crocodile pic.twitter.com/CcPdUSKnIj— Potato (@MrLaalpotato) December 29, 2025
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है तो वहीं लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। कई यूजर्स ने बंदरों के साहस की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि, उन्होंने जो साहस और एकता दिखाई वह अकल्पनीय है। एक यूजर ने लिखा कि खोए हुए बंदर के लिए आंसू, केंद्रपाड़ा में बहादुर झुंड के लिए जयकार। ओडिशा का वन्यजीव हमें याद दिलाता है कि परिवार मिलकर मुकाबला करता है।
Viral Video: गश्त के दौरान भारतीय वन सेवा अधिकारी को दिखा 'पीली धारियों वाला दुर्लभ सांप', वायरल हुआ वीडियो
बंदरों के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MrLaalpotato नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 60 हजार के ऊपर व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।