{"_id":"691463aed262a42c17094848","slug":"foam-spray-caused-an-accident-while-cutting-the-cake-catching-the-body-and-hair-on-fire-video-goes-viral-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप! केक काटते वक्त फोम स्प्रे से हुआ हादसा, बाल समेत शरीर में लगी आग","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप! केक काटते वक्त फोम स्प्रे से हुआ हादसा, बाल समेत शरीर में लगी आग
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 12 Nov 2025 04:42 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल नजर आता है। एक लड़की आराम से सोफे पर बैठी है और उसके पास दूसरी लड़की केक लेकर खड़ी है। कमरे को गुब्बारों और रंगीन लाइटों से सजाया गया है।
विज्ञापन
बर्थडे सेलिब्रेशन में हुआ हादसा
- फोटो : एक्स@Games__ovr
विज्ञापन
विस्तार
जन्मदिन की पार्टी में हंसी-मजाक, केक, सजावट और दोस्तों की भीड़ ये सब मिलकर किसी का भी दिन खास बना देते हैं। लेकिन सोचिए, अगर इसी जश्न के बीच अचानक ऐसा कुछ हो जाए जिससे पूरा माहौल दहशत में बदल जाए, तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इस वीडियो में बर्थडे पार्टी का जश्न कुछ ही सेकंड में दर्दनाक हादसे में बदल गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल नजर आता है। एक लड़की आराम से सोफे पर बैठी है और उसके पास दूसरी लड़की केक लेकर खड़ी है। कमरे को गुब्बारों और रंगीन लाइटों से सजाया गया है। सब लोग हंस रहे हैं, तालियां बजा रहे हैं और माहौल पूरी तरह सेलिब्रेशन वाला है। तभी पार्टी में मौजूद कुछ लोग फोम स्प्रे निकालते हैं और मस्ती के मूड में दोनों लड़कियों पर छिड़कना शुरू कर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
— Game Over💀 (@Games__ovr) November 11, 2025
बर्थडे सेलिब्रेशन में हुआ हादसा
शुरुआत में तो सबको यह मजाकिया लगता है, लेकिन कुछ सेकंड बाद हालात बदल जाते हैं। फोम दोनों लड़कियों के बालों और कपड़ों में चिपक जाता है। उसी समय केक पर लगी हुई स्पार्कलर कैंडल जल रही होती है। जैसे ही स्प्रे का फोम उस लौ के संपर्क में आता है, अचानक तेज आग की लपट उठती है। पल भर में आग फैल जाती है और दोनों लड़कियों के बाल व कपड़े जलने लगते हैं। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि केक टेबल पर रखा है, पास में सोफा है और चारों ओर सजावट का सामान भी मौजूद है। आग इतनी तेजी से फैलती है कि कुछ ही सेकंड में पूरा कमरा धुएं और लपटों से भर जाता है। दोनों लड़कियां घबराकर भागने लगती हैं, जबकि वहां मौजूद लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भागते दिखाई देते हैं।
लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
कुछ ही पलों में खुशी का माहौल डर और अफरा-तफरी में बदल जाता है। सब लोग समझ नहीं पाते कि क्या करें। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोग घबरा रहे हैं, कोई बाल्टी लाने की बात कर रहा है तो कोई दरवाजा खोलने के लिए चिल्ला रहा है। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “पार्टी में थोड़ा भी ध्यान न दिया जाए तो एक पल में सब खत्म हो सकता है।” तो किसी ने कहा, “फोम स्प्रे मजेदार दिखता है, लेकिन यह बहुत खतरनाक चीज है।”