सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   GenZ got furious when a 10 rupee cold drink turned out to be 20 rupees he called the police straight away

Viral Video: दिल्ली में 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक पड़ी 20 की तो भड़क गया GenZ, बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 12 Nov 2025 05:15 PM IST
सार

Viral Video: दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़की बताती है कि कैसे एक दुकानदार ने उन्हें 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक 20 रुपये में थमा दी। लड़की और उसके दोस्तों को जब बाद में असली कीमत का पता चला तो उन्होंने दुकानदार से पैसे वापस मांगे।

विज्ञापन
GenZ got furious when a 10 rupee cold drink turned out to be 20 rupees he called the police straight away
इंटरनेट पर वायरल हो गया मामला - फोटो : इंस्टाग्राम_the.baklols
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को हैरान भी कर देता है और हंसी से लोटपोट भी। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें सिर्फ 10 रुपये के झगड़े ने पुलिस तक को मौके पर बुला दिया। सुनने में भले ही ये मामूली बात लगे, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़की बताती है कि कैसे एक दुकानदार ने उन्हें 10 रुपये की कोल्ड ड्रिंक 20 रुपये में थमा दी। लड़की और उसके दोस्तों को जब बाद में असली कीमत का पता चला तो उन्होंने दुकानदार से पैसे वापस मांगे। मगर दुकानदार भी अकड़ में था, उसने साफ कह दिया, “यहां तो 20 की ही मिलती है, जो करना है कर लो।” बस फिर क्या था, लड़के ने सीधे दिल्ली पुलिस को कॉल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by BaKLoLs (@_the.baklols)




लड़की ने पुलिस को किया फोन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मामला बढ़ने के बाद पुलिस वाकई मौके पर पहुंचती है। पुलिस वाले दुकानदार से पूछताछ करते दिखते हैं और साथ ही वह लड़का भी उनके साथ खड़ा नजर आता है। वहीं वीडियो में लड़की पूरे वाकये को बताते हुए कहती है, “दोस्तों ये हमारी फैंटा थी, हमें लगा 20 की होगी, लेकिन कॉलेज जाकर देखा तो पता चला कि ये तो सिर्फ 10 रुपये की है।” लड़की कैमरे में दुकान दिखाती है और आगे बोलती है, “अब ये भैया बोल रहे हैं कि यहां तो 20 की मिलती है, कुछ भी लिखा हो।” इसके बाद वह हंसते हुए कहती है, “और दोस्तों, इस बंदे ने तो सीधा पुलिस को फोन कर दिया।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में कॉल लॉग भी दिखाया गया है, जिसमें कई बार पुलिस पर कॉल की गई है। फिर पुलिस की जीप दुकान के बाहर पहुंचती है और वहां मौजूद लोग हैरानी से तमाशा देखने लगते हैं। माहौल ऐसा बन जाता है जैसे कोई बड़ा अपराध हो गया हो, लेकिन हकीकत में मामला सिर्फ 10 रुपये का था। इस वीडियो को @_the.baklols नाम के इंस्टाग्राम पेज पर 6 नवंबर को शेयर किया गया था, और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “10 रुपये के लिए आई पुलिस” बस फिर क्या था, लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, “भाई ने तो गजब काम कर दिया!” तो किसी ने मजे लेते हुए कहा, “इगो हर्ट हो गई होगी दुकानदार की।” वहीं कुछ लोगों ने इसे सीरियस लेते हुए लिखा, “अच्छा है कि आजकल लोग अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed