{"_id":"691541768e49082c690eb1dd","slug":"a-girl-wanted-to-do-a-stunt-while-riding-a-bike-but-then-the-wind-gusts-proved-too-much-an-accident-happened-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बाइक चलाते हुए स्टंट करना चाहती थी लड़की, तभी हवाबाजी पड़ी भारी और हुआ ऐसा एक्सीडेंट कि...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बाइक चलाते हुए स्टंट करना चाहती थी लड़की, तभी हवाबाजी पड़ी भारी और हुआ ऐसा एक्सीडेंट कि...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:49 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने दोस्तों के साथ सड़क पर बाइक चला रही थी। उसके साथ पीछे से कुछ और लड़के भी बाइक पर आ रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। कैमरा ऑन था, म्यूजिक बज रहा था और लड़की पूरे कॉन्फिडेंस में बाइक चला रही थी।
विज्ञापन
लड़की को स्टंट दिखाना पड़ गया भारी
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर रील्स का ऐसा खुमार छाया हुआ है कि हर कोई खुद को अगला बड़ा ‘इन्फ्लुएंसर’ समझने लगा है। कहीं सड़क पर, कहीं मॉल में, तो कहीं ऑफिस की सीढ़ियों पर लोग कैमरा लगाकर वीडियो बनाते नजर आते हैं। रील बनाना गलत नहीं, लेकिन दिक्कत तब होती है जब दिखावे और लाइक्स की होड़ में लोग अपनी जान को ही खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने स्टाइल दिखाने के चक्कर में ऐसा स्टंट कर दिया कि कुछ सेकंड में ही उसका सपना हादसे में बदल गया।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने दोस्तों के साथ सड़क पर बाइक चला रही थी। उसके साथ पीछे से कुछ और लड़के भी बाइक पर आ रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। कैमरा ऑन था, म्यूजिक बज रहा था और लड़की पूरे कॉन्फिडेंस में बाइक चला रही थी। तभी उसने सोचा कि थोड़ा फिल्मी टच दे दिया जाए। उसने बाइक के हैंडल छोड़ दिए ताकि कैमरे पर वो सीन थोड़ा स्टाइलिश लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
https://www.instagram.com/reel/DQwh09XDyM5/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
लड़की को स्टंट दिखाना पड़ गया भारी
पहले कुछ सेकंड तक तो सब बढ़िया चलता है, लेकिन फिर वही होता है जिससे सभी डरते हैं। लड़की जैसे ही बाइक के हैंडल को दोबारा पकड़ने की कोशिश करती है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है। बाइक अचानक डगमगाती है और वो सीधे सड़क पर गिर जाती है। पीछे से आ रहे दो लड़के उसकी बाइक से टकरा जाते हैं और वे भी गिर पड़ते हैं। कुछ ही पलों में जो रील बननी थी, वो एक असली हादसा बन गई।
आसपास के लोगों ने की मदद
गिरने के बाद लड़की खुद भी घबरा जाती है। आसपास के लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ते हैं। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी, वरना ये एक बड़ी दुर्घटना साबित हो सकती थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही वायरल हो गया। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “फेम के पीछे भागना अब लोगों को अंधा कर रहा है।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “ये रील नहीं रील-टाइम गलती थी।” कई लोगों ने इसे “रील कल्चर का साइड इफेक्ट” बताया। उन्होंने कहा कि आजकल लोग सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कैमरे के सामने थोड़ी सी शोबाजी दिखाने के लिए सड़क, ट्रैफिक और अपनी सुरक्षा तक भूल जाते हैं।