सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Guy Caught Lady Thieves On Rajeev Chowk Metro Station In New Delhi Expose By Making Video Goes Viral

Video: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने पकड़ा महिला चोर गैंग, वीडियो बनाकर किया खुलासा, फिर जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 13 Jan 2026 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Delhi Metro Viral Video: एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो में चोरी करने वाली महिलाओं के गैंग की वीडियो बनाकर उनका पर्दाफाश किया है। वीडियो में शख्स कहता है कि ये महिलाएं लोगों का पर्स, मोबाइल और बटुआ चुराती है, तो इनसे सावधान रहना।

Guy Caught Lady Thieves On Rajeev Chowk Metro Station In New Delhi Expose By Making Video Goes Viral
दिल्ली मेट्रो में शख्स ने पकड़ा महिला चोर गैंग, वीडियो बनाकर किया खुलासा - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल होते हैं। इनमें डांस से लेकर यात्रियों के बीच मारपीट तक के वीडियो होते हैं। अब इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही यह वीडियो यात्रियों को सावधान करने वाला है। इससमे वो मेट्रो होने वाली चोरियों से बच सकते हैं। 

Trending Videos


दिल्ली मेट्रो में अक्सर चोरी के मामले सामने आते हैं। चोर भीड़ का उठाकर मेट्रो में घुस जाते हैं और निकलते समय लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। वे उनका फोन, पर्स और पैसा उड़ा लेते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सूरज भाटी नाम (surajbhati_70110) के अकाउंट से चोरी के कई वीडियो शेयर किए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सूरज ने उन्हें खुलेआम चोरी करते हुए पकड़ा है। साथ ही दावा किया है कि मेट्रो प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता है। एक वायरल वीडियो में महिलाओं के गैंग और शख्स के बीच मारपीट की नौबत आ जीता है। महिलाओं का गैंग बंदे को अगले मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद चप्पल-जूते मारने तक की धमकी देता है। 

View this post on Instagram

A post shared by Suraj Bhati (@surajbhati_70110)




Viral Video: आधी रात को अचानक फटी धरती और आ गया पानी का सैलाब, वायरल वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

मेट्रो में घुस रही महिलाओं का वीडियो बनाते हुए शख्स लोगों से कहता है कि यह जो महिलाएं अंदर घुस रही हैं, ये लोगों का पर्स, मोबाइल और बटुआ चुराती है, तो इनसे सावधान रहना। यह सुनकर 4-5 लेडीज में से 1 महिला उससे पूछती है कि ‘किसका मोबाइल चोरी किया बता’ इसके बाद वह वीडियो बना रहे शख्स को गाली देती है और उसपर हाथ भी उठाती है।

Viral Video: अस्पताल में एडमिट बेटी को खुश करने के लिए पिता ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल

शख्स दावा करता है कि उसके पास चोरी के वीडियो भी हैं। जब लोगों ने उससे कहा कि मेट्रो वालों से शिकायत करो, तो वह कहता है कि ‘अरे भाई इनकी इतनी सपोर्ट है कि मेट्रो वालों ने तो मेरा चैनल ही उड़वा दिया।’ इस बीच महिलाएं शख्स को को मेट्रो से उतरने पर चप्पल-जूते मारने की धमकी देती हैं, तो वह भी भड़क उठता है और अपने पास बेल्ट होने की बात करने लगता है।

Science News: इंसान को मौत के समय क्या दिखाई देता है? कैसा महसूस होता है? वैज्ञानिकों ने खोला बड़ा रहस्य

शख्स मेट्रो के अंदर की इस वीडियो में भी महिलाओं को शक्ल दिखाने के लिए कहते हुए पूरी मेट्रो में उन्हें चोर बुला रहा है। साथ ही, लोगों से अपना मोबाइल और पर्स बचाने के लिए भी कह रहे हा। आखिरी में इनमें से एक महिला बंदे का फोन पकड़कर उसे झकझोर देती है। एक अन्य वीडियो में शख्स कथित चोर महिलाओं को पकड़ता है और लोगों को सतर्क करता है। 

वीडियो में शख्स कथिततौर पर दावा कर रहा है कि इसमें महिलाओं को चोरी करते हुए देखा जा सकता है। मेट्रो के एंट्री गेट पर महिलाएं लोगों से सटकर जरूर खड़ी है, लेकिन चोरी के साफ प्रमाण नहीं दिख रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed