Viral News: सांप ने काटा तो जेब में जिंदा कोबरा लेकर पहुंचा अस्पताल, फुफकार सुनकर फैल गई दहशत, वीडियो वायरल
Viral News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक शख्स को सांप ने काट लिया। इसके बाद उसने सांप को अपनी जेब रखा और अस्पताल पहुंच गया। वहां पर सांप को देखते हुए लोगों में दहशत फैल गई।
विस्तार
Viral News: दुनिया में अक्सर कई हैरान करने वाली खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती हैं। अब इस बीच एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा सामने आई है। दरअसल, मथुरा के ई-रिक्शा चालक दीपक को एक सांप ने काट लिया। इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया, जो वाकई डरावना है।
- सबसे हैरान वाली बात यह है कि वह जिंदा सांप को पड़कर सीधा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया। दीपक का मकसद था डॉक्टरों को सांप दिखाना था और सही इलाज सुनिश्चित करना था। लेकिन लोगों ने उसे गले में सांप लटकाए हुए देखा, तो अस्पताल में दहशत फैल गई।
- डॉक्टरों ने सुरक्षा कारणों की वजह से सांप को बाहर छोड़ने की शर्त रखी, तो दीपक ने अस्पताल के पास सड़क पर ई-रिक्शा तिरछा खड़ा कर दिया और जाम लगा दिया। इसके मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को समझाया। सांप को जंगल में छुड़वाया और फिर उसका इलाज शुरू किया गया।
मरीज की जेब निकला फुफकारता काला नाग
- मथुरा के जिला अस्पताल में उस समय दहशत फैल गई, जब दीपक नाम के मरीज ने डॉक्टरों के सामने अपनी जेब से जीवित काला नाग निकाला। ई-रिक्शा चालक दीपक को जब सांप ने काटा, तो उसने डरने के बजाय उसे पकड़कर अपनी जेब में रख लिया।
- वह सांप को सबूत के तौर पर लेकर आया था, ताकि जहर की गंभीरता के बारे में पचा चल सके। सांप को देखते ही डॉक्टर और वहां मौजूद अन्य मरीज अपनी कुर्सियां छोड़कर भागने लगे। अस्पताल के कर्मचारी इस अजीबोगरीब स्थिति को देखकर हैरान हो गए।
Viral Video: आधी रात को अचानक फटी धरती और आ गया पानी का सैलाब, वायरल वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
वीडियो देखने के लिए यहां पर करें क्लिक...
इलाज की जिद में लगा दिया सड़क पर जाम
- डॉक्टरों ने दीपक से सुरक्षा का हवाला देते हुए सांप को अस्पताल से बाहर ले जाने के लिए कहा, तो वो नाराज हो गया। उसने सोचा कि उसके सबूत की अनदेखी की जा रही है। इसके खिलाफ उसने अस्पताल के मुख्य द्वार के पास ही अपना ई-रिक्शा खड़ा कर रास्ता रोक दिया।
Video: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने पकड़ा महिला चोर गैंग, वीडियो बनाकर किया खुलासा, फिर जो हुआ देख उड़ जाएंगे होश
- सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दीपक को सांप जंगल में छोड़ने के लिए मनाया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने क्या कहा?
- जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, जिंदा सांप के साथ इलाज करना संभव नहीं था, क्योंकि इससे अन्य मरीजों की जान को खतरा हो सकता था। दीपक का तर्क था बिना सांप को देखे जहर पहचान कैसे होगी। पुलिस की मध्यस्थता के बाद सांप को हटाया गया और लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद मरीज का इलाज हो पाया।