सब्सक्राइब करें

Ayush Badoni: सुंदर की जगह आयुष बदोनी को शामिल करने पर क्यों छिड़ी बहस? 5 क्रिकेटर जो हो सकते थे बेहतर विकल्प

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 13 Jan 2026 03:22 PM IST
सार

वॉशिंगटन सुंदर की जगह वनडे टीम में आयुष बदोनी के चयन पर पक्षपात की बहस छिड़ी है। फैंस का मानना है कि क्रुणाल, पराग, शाहबाज जैसे ऑलराउंडर बेहतर विकल्प थे। बदोनी के आईपीएल-फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड मजबूत हैं, पर लिस्ट-ए फॉर्म कमजोर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मौका मिलने पर वे जवाब दे पाते हैं या नहीं।

विज्ञापन
IND vs NZ: Why is there debate surrounding Ayush Badoni inclusion in Team India? Four players better options
बाएं से- क्रुणाल, रियान, बदोनी, हर्ष, शाहबाज - फोटो : ANI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑलराउंडर आयुष बदोनी चर्चा में हैं। उन्हें चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि, इस फैसले ने सोशल मीडिया पर बहस शुरू कर दी है। फैंस इसे पक्षपात भरा फैसला बता रहे हैं। उनका मानना है कि कुछ और खिलाड़ी इस जगह के दावेदार थे। फैंस का कहना है कि बदोनी का चयन कोच गौतम गंभीर की निजी पसंद का नतीजा है, क्योंकि वह भी दिल्ली से हैं। साथ ही गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर भी रह चुके हैं। बदोनी एलएसजी से ही आईपीएल खेलते हैं।
Trending Videos
IND vs NZ: Why is there debate surrounding Ayush Badoni inclusion in Team India? Four players better options
आयुष बदोनी - फोटो : ANI
लिस्ट-ए में बदोनी के आंकड़े कुछ खास नहीं
फैंस का गुस्सा इसलिए भी बढ़ा है, क्योंकि लिस्ट-ए में बदोनी का आंकड़ा कुछ खास नहीं है। उन्होंने 27 लिस्ट-ए मैचों में 36.47 की औसत और 93.27 के स्ट्राइक रेट से 693 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, उनके नाम लिस्ट-ए में 18 विकेट हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। बदोनी ने विजय हजारे में अब तक 1, 12 और नाबाद तीन रन की पारियां खेली हैं। गेंद से भी उन्होंने चार विकेट चटकाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs NZ: Why is there debate surrounding Ayush Badoni inclusion in Team India? Four players better options
आयुष बदोनी और वॉशिंगटन सुंदर - फोटो : ANI
फर्स्ट क्लास में बदोनी के आंकड़े हैं शानदार
हालांकि, बदोनी का आईपीएल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े शानदार हैं। 21 फर्स्ट क्लास मैचों में बदोनी ने 57.96 की बेहतरीन औसत से 1681 रन बनाए हैं। इनमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने रणजी में दिल्ली टीम की कप्तानी भी की थी। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास में 22 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं, आईपीएल में अब तक बदोनी ने 56 मैचों में 26.75 की औसत और 138.56 के स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं और साथ ही चार विकेट भी झटके हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 में बदोनी ने 14 मैचों में 32.90 की औसत और 148.19 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे और दो विकेट भी झटके थे। 
IND vs NZ: Why is there debate surrounding Ayush Badoni inclusion in Team India? Four players better options
बाएं से- अनुकूल, शाहबाज, रियान, क्रुणाल और हर्ष - फोटो : ANI
फैंस का मानना है कि सुंदर के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट में कुछ और ऑलराउंडर बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। इनमें क्रुणाल पांड्या, रियान पराग, हर्ष दुबे और अनुकूल रॉय जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, शाहबाज अहमद का नाम भी सामने आया। 
  • क्रुणाल का लिस्ट ए रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 98 मैचों में 38.47 की औसत से 3001 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, उन्होंने 118 विकेट भी झटके हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल ने बड़ौदा की कप्तानी करते हुए सात पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 321 रन बनाए हैं। साथ ही छह विकेट भी झटके हैं।
  • वहीं, रियान पराग तो वनडे टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि, वह टीम से ऐसे गायब हुए कि उनका कुछ अता पता भी नहीं है। न ही टी20 टीम में वह वापसी कर पाए हैं। पराग ने लिस्ट-ए में 55 मैचों में 41.42 की औसत से 1947 रन बनाए। इनमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 54 विकेट भी लिए हैं। रियान विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेले।
  • बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हर्ष दुबे भी सूची में हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में 27 मैचों में 27 विकेट झटके हैं। साथ ही 29.88 की औसत से 269 रन भी बना चुके हैं। मौजूदा विजय हजारे में उन्होंने छह विकेट जरूर लिए, लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
  • अनुकूल रॉय का भी नाम सामने आया है। वह लिस्ट-ए में 61 मैचों में 32.79 की औसत से 1279 रन बना चुके हैं। इनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही 59 विकेट भी चुके हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अनुकूल ने छह पारियों में 245 रन बनाए और इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा चार विकेट भी झटके।
  • शाहबाज अहमद का भी नाम चर्चा में है। उनका लिस्ट-ए रिकॉर्ड भी शानदार है। शाहबाज ने 57 लिस्ट ए मैचों में 48.68 की औसत से 1412 रन बनाए हैं। इनमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 68 विकेट भी लिए हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शाहबाज ने छह पारियों में 390 रन बना डाले। इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा शाहबाज ने छह विकेट भी झटके।
विज्ञापन
IND vs NZ: Why is there debate surrounding Ayush Badoni inclusion in Team India? Four players better options
वॉशिंगटन सुंदर और आयुष बदोनी - फोटो : ANI/PTI
क्या हो सकती है बदोनी को चुनने की वजह?
बदोनी दाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। सुंदर भी ऑफ स्पिन करते हैं। भारत के पास पहले से ही रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनर हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने बदोनी को सही विकल्प समझा। हालांकि, पराग भी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी कर सकते थे, जबकि ऊपर विकल्पों में बाकी स्पिनर बाएं हाथ के हैं।बदोनी को चुनने के पीछे यह वजह हो सकती है।

हालांकि, न तो टीम मैनेजमेंट, न ही कोच और न ही कप्तान की ओर से कोई बयान आया है। गंभीर ने बदोनी को लखनऊ सुपर जाएंट्स में करीब से देखा है। माना जा रहा है कि वहीं उन्होंने बदोनी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की काबिलियत देखी, लेकिन फैंस का आरोप है कि गंभीर अपने पुराने घरेलू या आईपीएल टीम से जुड़े खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed