सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Husband sells wife for gambling then commits brutality with friends Know the story goes viral

Viral News: हैवानियत की हद पार! पति ने बीवी को जुए में बेच दिया, फिर दोस्तों संग की दरिंदगी, जानें पूरी कहानी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 18 Nov 2025 09:54 AM IST
सार

Viral News: यह मामला बागपत का है, जहां एक नवविवाहिता ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शादी मेरठ के खिवाई गांव के रहने वाले दानिश नाम के युवक से 24 अक्टूबर को हुई थी। लड़की का कहना है कि शादी होते ही घर का माहौल बदल गया।

विज्ञापन
Husband sells wife for gambling then commits brutality with friends Know the story goes viral
पत्नी को परेशान करता था पति - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आया एक मामला इतना दर्दनाक है कि इसे सुनकर किसी का भी दिल कांप जाए। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से फैल रही है और हर कोई हैरान है कि आखिर कोई इंसान इतना गिर कैसे सकता है। पीड़ित महिला की कहानी किसी बुरे सपने से कम नहीं है। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी जिंदगी ऐसी हो गई कि हर पल उसे डर, मारपीट और अत्याचार झेलना पड़ा, जिस घर में वह दुल्हन बनकर खुशियों के सपने लिए पहुंची थी, वही घर उसके लिए दर्द और जुल्म की जेल बन गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मामला बागपत का है, जहां एक नवविवाहिता ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शादी मेरठ के खिवाई गांव के रहने वाले दानिश नाम के युवक से 24 अक्टूबर को हुई थी। लड़की का कहना है कि शादी होते ही घर का माहौल बदल गया। पहले गालियां, फिर छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और आखिरकार दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना शुरू हो गई। महिला ने बताया कि उसका पति शराब और जुए का आदी था। नशे में वह रोज उसे पीटता था और घरवालों के साथ मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पत्नी को परेशान करता था पति
लेकिन मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। पीड़िता के बयान के मुताबिक एक दिन दानिश ने जुए में पैसे हारने के बाद उसे ही दांव पर लगा दिया। यह सुनकर किसी का भी खून खौल जाए। महिला ने कहा कि इसके बाद कई लोगों ने उसके साथ गलत काम किया। उसने बताया कि कुल आठ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। इनमें गाजियाबाद के उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल के नाम उसने सीधे-सीधे बताए हैं।

पत्नी को पति ने जुए में लगाया
महिला का आरोप है कि उसके पति के परिवार वाले भी इस जुल्म में शामिल थे, उसने कहा कि उसके देवर शाहिद ने उसके साथ जबर्दस्ती की, उसकी ननद के पति शौकीन ने भी उसके साथ गलत हरकत की। यहां तक कि उसके ससुर यामीन पर भी उसने रेप का आरोप लगाया। आरोप के मुताबिक ससुर ने धमकी दी कि दहेज नहीं लाई हो, इसलिए हर बात माननी पड़ेगी।

महिला का गिर गया बच्चा
पीड़िता ने बताया कि इन महीनों में उस पर इतना अत्याचार हुआ कि उसकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई, उसने कहा कि मारपीट इतनी ज्यादा थी कि उसका गर्भ भी गिर गया। यह भी आरोप लगाया गया कि उसके पैरों पर तेजाब डाला गया। एक दिन तो स्थिति इतनी खतरनाक हो गई कि उसे मारने की नीयत से नदी में फेंक दिया गया, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देखकर बचा लिया।

सोशल मीडिया पर भी फूटा लोगों का गुस्सा
यह मामला सामने आते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। लोग कह रहे हैं कि ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सोशल मीडिया पर भी गुस्से की लहर साफ दिखाई दे रही है। एक यूजर ने लिखा कि इंसान की शक्ल में ऐसे लोग दरअसल हैवान होते हैं। दूसरे ने पूछा कि पुलिस इतने गंभीर आरोपों पर अब तक कड़ा कदम क्यों नहीं उठा रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed