सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   People wearing shrouds were lying in front of the bride and groom as they entered leaving the guests stunned

Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के वक्त सामने पड़े थे कफन ओढ़े लोग, मेहमानों की उड़ गई सिट्टी-पिट्टी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 17 Nov 2025 05:21 PM IST
सार

Viral Video: कपल जैसे-जैसे स्टेज की तरफ बढ़ता है, जमीन पर बड़े-बड़े सफेद पैक नजर आते हैं। देखने वाले सोच रहे थे कि यह कोई शादी की एंट्री है या गलती से इन्हें किसी क्राइम स्पॉट पर ले आए हैं। माहौल ऐसा था कि मेहमान भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है।

विज्ञापन
People wearing shrouds were lying in front of the bride and groom as they entered leaving the guests stunned
दूल्हा-दुल्हन की गजब हुई एंट्री - फोटो : इंस्टाग्रामghantaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादी-ब्याह में धूमधाम वाली एंट्री तो आपने बहुत देखी होगी। कभी दूल्हा घोड़ी पर आता है, कभी दुल्हन फूलों की बारिश के बीच। लेकिन इस कपल ने जो कारनामा किया, उसने इंटरनेट पर लोगों की आंखें फटी की फटी छोड़ दीं। वीडियो की शुरुआत ही ऐसी होती है कि एक पल को लगता है जैसे किसी हॉरर फिल्म का ओपनिंग सीन हो। सामने कुछ बड़ा-सा सफेद लिपटा हुआ दिखाई देता है, बिल्कुल ऐसे जैसे किसी ने कफन ओढ़ा रखा हो। पहली नजर में तो किसी का भी कलेजा धक से बैठ जाए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कपल जैसे-जैसे स्टेज की तरफ बढ़ता है, जमीन पर बड़े-बड़े सफेद पैक नजर आते हैं। देखने वाले सोच रहे थे कि यह कोई शादी की एंट्री है या गलती से इन्हें किसी क्राइम स्पॉट पर ले आए हैं। माहौल ऐसा था कि मेहमान भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है। तभी अचानक से वो सफेद पैक हलचल करने लगते हैं। कुछ सेकंड में ही नजर आने लगता है कि जिसके बारे में सबको लग रहा था कि यह ‘डेड बॉडी’ जैसा कुछ है, वह असल में कुछ और ही खेल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by ghantaa (@ghantaa)




दूल्हा-दुल्हन की गजब हुई एंट्री
जैसे ही कपल नजदीक पहुंचता है, वे सफेद पैक जोर से फूलने लगते हैं और देखते ही देखते बैलून की तरह खड़े होकर एक खूबसूरत एंट्री गेट बन जाते हैं। तब सबको पता चलता है कि ये तो एयर बैग्स थे, जिन्हें खास तरीके से सरप्राइज एंट्री के लिए लगाया गया था। जिस चीज़ ने पहले सबको डरा दिया था, वही कुछ पलों बाद शादी का शानदार आर्च बनकर खड़ी थी। दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान थी और मेहमानों के चेहरे पर पहले डर की झलक, फिर समझ आने पर हंसी और हैरानी।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए रिएक्शंस
सच कहें तो जिस तरह का ट्विस्ट इस एंट्री में था, उसे देखकर किसी की भी सांस रुक जाए। शुरुआत में ऐसा लग रहा था जैसे कोई अनहोनी होने वाली है। लेकिन कुछ ही सेकंड में पूरा माहौल बदल गया। यह आइडिया वाकई अनोखा था और शायद इसी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट्स में लोगों ने भी खूब मजेदार बातें लिखी हैं। एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, “मैं तो समझा किसी की डेथ हुई है और ये वही लोग हैं।” दूसरे ने पूछा, “भाई ये कौन सी थीम है, जरा समझा दो।” सच में, ऐसा कॉन्सेप्ट शायद ही किसी ने पहले देखा होगा। वीडियो इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अकेले वहीं पर 1 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed