सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Secret hotel hidden in the middle of road where once there was a public toilet Video goes Viral on Internet

Viral: सड़क के बीच छिपा सीक्रेट होटल, जहां कभी था पब्लिक टॉयलेट, एक रात के लिए देने पड़ते हैं इतने हजार रुपये

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 18 Nov 2025 11:15 AM IST
सार

Viral Video: यह अनोखा होटल सेंट जिल्स रोड पर मौजूद है और इसका नाम है। ऊपर से जगह इतनी आम नजर आती है कि कोई सोचे भी नहीं सकता कि सड़क के ठीक नीचे एक आलीशान बुटीक होटल छिपा हुआ है।

विज्ञापन
Secret hotel hidden in the middle of road where once there was a public toilet Video goes Viral on Internet
टॉयलेट की तरह होता था इस्तेमाल - फोटो : इंस्टाग्राम@thenetty
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह खबर जितनी दिलचस्प है, उतनी ही फिल्मी भी। सोचकर देखिए आप किसी व्यस्त सड़क पर टहल रहे हों और अचानक फुटपाथ के बीचों बीच कोई ऐसी सीढ़ियां दिख जाएं जो सीधे जमीन के भीतर उतरती हों। पहली नजर में लगे कि शायद कोई पुरानी बेसमेंट होगी या कोई स्टोरेज रूम, लेकिन जैसे ही आप नीचे पहुंचें और सामने एक स्टाइलिश, कोजी, शानदार छोटा-सा होटल दिखाई दे तो कोई भी दंग रह जाए और अगर उसी पल कोई आपको ये बताए कि यह कभी एक पब्लिक टॉयलेट हुआ करता था। वो भी पूरे 100 साल पुराना तो मामला और भी झकझोर देने वाला हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी होटल के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सड़क के बीचों बीच है होटल
यह अनोखा होटल सेंट जिल्स रोड पर मौजूद है और इसका नाम है। ऊपर से जगह इतनी आम नजर आती है कि कोई सोचे भी नहीं सकता कि सड़क के ठीक नीचे एक आलीशान बुटीक होटल छिपा हुआ है। एंट्री भी मजेदार तरीके की है। फुटपाथ से नीचे जाती संकरी सीढ़ियां। जैसे ही आप नीचे उतरते हैं, ऊपर की ट्रैफिक, शोर-शराबा, और भीड़ सब पीछे छूटने लगता है। नीचे पहुंचते ही ऐसा लगता है जैसे किसी दूसरी दुनिया में कदम रख दिया हो। एक शांत, सुकून भरा और थोड़ा-सा रहस्यमयी माहौल।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by The Netty (@thenetty)




टॉयलेट की तरह होता था इस्तेमाल
लेकिन इस सुकून भरे माहौल का पुराना चेहरा बिल्कुल विपरीत था। दरअसल, यह वही जगह है जो कभी विक्टोरियन दौर का पब्लिक जेंटलमेन टॉयलेट हुआ करती थी। टाइल्स, लोहे की रेलिंग्स, और पूरा ब्रिटिश एरा वाला आर्किटेक्चर आज भी वहीं है। बस उसे नए अंदाज में पोलिश करके एक मॉडर्न, क्लासी टच दे दिया गया है। 2008 तक यह जगह टॉयलेट की तरह ही इस्तेमाल होती रही। बाद में सेफ्टी और स्ट्रक्चर संबंधी कारणों से इसे बंद कर दिया गया और पूरे 11 साल तक यूं ही खाली पड़ा रहा।

होटल में किया गया तब्दील
फिर आया 2019 और शुरू हुई इसकी किस्मत पलटने की कहानी। पुराने टॉयलेट की पहचान को पूरी तरह मिटाया नहीं गया, बल्कि उसे एक हिस्टोरिकल चार्म’ की तरह इस्तेमाल किया गया, उसी ढांचे को खूबसूरती से बदलकर इसे एक लग्जरी माइक्रो-होटल का रूप दिया गया, जहां सिर्फ दो कमरे हैं, लेकिन हर कमरा क्वालिटी, कम्फर्ट और स्टाइल से भरपूर है। सबसे मजेदार बात यह है कि यह पूरी जगह एक टाइम-ट्रैवल जैसा लगता है, जहां कदम रखते ही आप इतिहास के उस दौर में पहुंच जाते हैं। बस एक शानदार, मॉडर्न ट्विस्ट के साथ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed