Mars New Image: ग्रहों की दुनिया में मंगल ग्रह को जानने की वैज्ञानिकों में काफी लंबे समय से दिलचस्पी रही है। लाल ग्रह के रहस्यों को जानने के लिए वैज्ञानिक वर्षों से शोध कर रहे हैं। अब इस बीच मंगल ग्रह की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।
Mars: मंगल ग्रह पर दिखी जीभ, नहर और माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा पर्वत, नई तस्वीरों ने वैज्ञानिकों के उड़ाए होश
Mars New Image: ग्रहों की दुनिया में मंगल ग्रह को जानने की वैज्ञानिकों में काफी लंबे समय से दिलचस्पी रही है। लाल ग्रह के रहस्यों को जानने के लिए वैज्ञानिक वर्षों से शोध कर रहे हैं। अब इस बीच मंगल ग्रह की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।
इस तस्वीर में ज्वालामुखी का सिर्फ आकार ही नहीं दिखा है, बल्कि ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिसने दुनिया को हैरान कर दिया है। यहां पर जमी हुई लावा की जीभ मिली है। इसके साथ ही नीचे एक रहस्यमयी घोड़े की नाल के आकार की नहर जैसी आकृति दिखी है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि शायद यही वो रास्ता हो सकता है, जहां से ज्वालामुखी के तल पर पानी बहता था। हालांकि, ईएसए के मुताबिक, यह सिर्फ ठोस लावा से बनी एक चट्टान है जो शायद मंगल ग्रह की सतह पर पानी ले आई होगी।
Viral Post: फूड डिलीवरी एप की चौंकाने वाली भूल, वेज ऑर्डर की जगह थमा दिया नॉन-वेज, फिर हुआ ऐसा बवाल कि...
A post shared by ESA - European Space Agency (@europeanspaceagency)
ईएसए के मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर ने इन तस्वीरों को लिया है। ये ज्वालामुखी और शायद हायड्रोलॉजिकल फोर्सेस की अब तक की सबसे साफ तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में एक खड़ी चट्टान दिख रही है, जो 9 किलोमीटर ऊंची है। यह पूरी तरह से ओलंपस मॉन्स को घेरे हुई है। यह बेहद पुरानी विशाल भूस्खलनों से बनी थी, जिसने मंगल ग्रह के मैदानों में सैकड़ों किलोमीटर दूर तक मलबा फैला दिया था।
Viral Video: मशीन ने पलभर में निगल ली महिला की जान? फैक्ट्री में गोल-गोल घूमती रही, हादसा देखते ही दहल उठे लोग
मंगल का दक्षिण-पूर्वी किनारा लावा के इलाके को दिखाता है। इस स्थान पर कभी पिघली हुई चट्टानें नीचे की तरफ बहती थीं। प्रवाह पंखे के आकार के जमावों में फैल गए। इससे चैनल बन गए और ठोस चट्टान में ठंडा होने से पहले ट्यूब बन गईं। कुछ लावा प्रवाह चिकने, गोल जीभ की तरह बन गए। इससे पता चला है कि मैदानी इलाकों तक पहुंचने से पहले पिघली हुई सामग्री कहां धीमी हुई और जम गई।