{"_id":"69565000325ae303690d05aa","slug":"mysterious-place-where-people-claim-to-communicate-with-spirits-know-the-secret-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weird News: इस रहस्यमयी जगह पर आत्माओं से बात करते हैं लोग, जानिए आखिर क्या है रहस्य","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Weird News: इस रहस्यमयी जगह पर आत्माओं से बात करते हैं लोग, जानिए आखिर क्या है रहस्य
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Mysterious Place: अमेरिका के कासाडागा टाउन में ज्यादातर लोग आत्माओं से बात करने का दावा करते हैं। इसकी वजह से कासाडागा टाउन की अजीबोगरीब शहरों में गिनती होती है।
इस रहस्यमयी जगह पर आत्माओं से बात करते हैं लोग, जानिए आखिर क्या है रहस्य
- फोटो : AdobeStock
विज्ञापन
विस्तार
Weird News: वर्तमान समय में अगर कोई कहे कि वो आत्माओं से बात करता है, तो क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे। यकीनन कोई नहीं मानेगा, क्योंकि दुनिया में अंधविश्वास इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कोई अगर सच भी कहे तो उस पर यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां 1-2 लोग नहीं बल्कि वहां की आधी आबादी आत्माओं से बातें करती है।
Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका का कासाडागा टाउन दुनिया के सबसे अजीबोगरीब शहरों में से एक है। इस शहर को 'साइकिक कैपिटल' के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मनोविज्ञान के जानकार हैं और वो मरे हुए लोगों यानी कि आत्माओं से बातें करने का दावा करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस टाउन को न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने साल 1875 में बसाया था। पहले यहां बहुत कम लोग थे, लेकिन बाद में धीरे-धीरे यहां दूसरे शहरों से भी लोग आकर बसने लगे और वो खुद भी आध्यात्मिक गुरु बन गए।
Zara Hatke: भारत का सबसे अनोखा गांव, जहां एक-दूसरे को अनोखे तरीके बुलाते से हैं लोग, वजह है हैरान करने वाली
वर्तमान समय में दर्जनों आध्यात्मिक गुरु हैं, जो आत्माओं से बातें करने का दावा करते हैं। उनका कहना है कि उनके अंदर ऐसी शक्ति मौजूद है, जिससे वह माध्यम बनकर या अन्य तरीकों से परलोक गए व्यक्तियों की आत्माओं से संपर्क कर सकते हैं।
Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा ने दुनिया के लिए AI को बताया खतरा, 2026 की भविष्यवाणियों ने लोगों को डराया
कहा जाता है कि हर साल यहां हजारों लोग बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए आते हैं। इस शहर की अर्थव्यवस्था का ये एक प्रमुख आधार भी है। यहां के आध्यात्मिक गुरु दावा करते हैं कि वो टैरो कार्ड्स और हस्तरेखाओं को पढ़कर आत्माओं से संपर्क करते हैं।