{"_id":"6956581df53bdf5aa801c4c1","slug":"new-year-2026-where-on-earth-is-the-new-years-celebration-held-last-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: कहां धरती पर सबसे आखिरी में मनाया जाता है नए साल का जश्न? जानिए क्या है वजह","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
New Year 2026: कहां धरती पर सबसे आखिरी में मनाया जाता है नए साल का जश्न? जानिए क्या है वजह
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
New Year 2026: पूरी दुनिया के देश अलग-अलग टाइम जोन के हिसाब से अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाते हैं। सबसे पहले प्रशांत महासागर के छोटे से द्वीप किरिमाती में नए साल की शुरुआत होती है, उसकी तरह सबसे आखिरी में अमेरिका के समोआ और नियो आइलैंड में नए साल का जश्न मनाया जाता है।
कहां धरती पर सबसे आखिरी में मनाया जाता है नए साल का जश्न?
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
New Year 2026: पूरी दुनिया में नव वर्ष का जश्न मना जा रहा है। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और जापान समेत दुनिया के देशों में जश्न के साथ नए साल की शुरुआत हुई। दुनिया में सबसे पहले नए की शुरुआत प्रशांत महासागर के छोटे से द्वीप किरिमाती में हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे आखिरी में नया साल मनाया जाता है।
Trending Videos
दुनिया के देश अलग-अलग टाइम जोन के हिसाब से अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाते हैं। अमेरिका के समोआ और नियो में सबसे आखिर में नए साल जश्न मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसे क्यों हैं कि अमेरिका के इन आइलैंड पर सबसे आखिर में नए साल का जश्न मनता है। यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित हैं और इसके पीछे टाइम जोन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, यह द्वीप UTC−12 टाइम जोन में आते हैं, जो दुनिया का सबसे पीछे चलने वाला समय है। इस समय भारत, यूरोप और एशिया में लोग नया मना चुके होते हैं, तब यहां 1 जनवरी आता है।
Zara Hatke: भारत का सबसे अनोखा गांव, जहां एक-दूसरे को अनोखे तरीके बुलाते से हैं लोग, वजह है हैरान करने वाली
इन द्वीपों पर नया साल सबसे आखिरी में आता है। समय की गणना में यही जगह न्यू ईयर की आखिरी सीमा मानी जाती है और यहां के बाद कहीं भी न्यू ईयर का जश्न बाकी नहीं रहता।
Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा ने दुनिया के लिए AI को बताया खतरा, 2026 की भविष्यवाणियों ने लोगों को डराया
क्या यहां पर रहते हैं लोग?
इन द्वीपों पर कोई स्थायी आबादी नहीं रहती। जब यहां नए साल शुरू होता है, तो दुनिया के ज्यादातर देश 1 जनवरी मना चुके होते हैं। जब दुनिया के ज्यादातर देशों में 1 जनवरी शुरू हो चुका होता है, तो यहां पर अभी भी 31 दिसंबर चल रहा होता है।