{"_id":"681d85556fc9de74420d57d1","slug":"pakistani-man-praises-india-counter-attacks-says-this-is-called-breaking-into-a-house-and-killing-video-viral-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: पाकिस्तानी शख्स ने की भारत के जवाबी हमलों की तारीफ, बोला- इसको बोलते हैं घर में घुस के मारना","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: पाकिस्तानी शख्स ने की भारत के जवाबी हमलों की तारीफ, बोला- इसको बोलते हैं घर में घुस के मारना
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 09 May 2025 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार
Operation Sindoor: सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और रील्स वायरल हो रही हैं, जो भारत के इस कदम की खूब सराहना कर रही है। इसी क्रम में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

पाकिस्तानी शख्स ने की भारत की सराहना
- फोटो : इंस्टाग्राम @abhayy_s

Trending Videos
विस्तार
कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से एक सैन्य कार्रवाई की। यह ऑपरेशन 7 मई की रात 1 बजकर 25 मिनट पर हुआ था। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। इसके बाद भी भारत ने इस ऑपरेशन को जारी रखा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और रील्स वायरल हो रही हैं, जो भारत के इस कदम की खूब सराहना कर रही है। इसी क्रम में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में दुबई में रहने वाला एक पाकिस्तानी हिंदू युवक भारत की कार्रवाई का खुलकर समर्थन करता दिखाई देता है। इस युवक का नाम अभय है और वह इंस्टाग्राम पर @abhayy_s नाम से एक्टिव है। अभय खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताता है और अपने वीडियो में भारत के जवाब को पूरी तरह सही ठहराता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
शख्स ने की भारत की तारीफ
वीडियो साझा करते हुए अभय कहता है "मैं पाकिस्तानी हूं और साफ-साफ कहता हूं कि भारत को जवाब देने का पूरा अधिकार है। जब आप भारत के निर्दोष लोगों पर हमला करते हैं और जब भारत पलटवार करता है, तो आप शांति और मानवाधिकारों की बातें करने लगते हैं। जब पहलगाम में मासूम मारे गए थे, तब किसी ने शांति की बात नहीं की। अब जब भारत ने जवाब दिया है, तो पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेल रहा है।"
भारत ने केवल जवाब दिया है
अभय ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया और कहा, "भारत और पाकिस्तान दोनों युद्ध नहीं चाहते। लेकिन अगर आप आतंकियों को बचाएंगे और उन्हें समर्थन देंगे तो वो एक दिन आपके खिलाफ ही खड़े हो जाएंगे। भारत ने कोई हमला नहीं किया, उसने केवल जवाब दिया है। मेरे लिए यह जंग नहीं, बल्कि न्याय है।"
लोगों ने की तारीफ और दी ऐसी प्रतिक्रिया
अभय का यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। अब तक इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। कई लोगों ने कमेंट कर उसकी बातों का समर्थन किया और उसकी हिम्मत की तारीफ की। किसी ने लिखा, "किसी पाकिस्तानी ने आखिर सच्चाई बोली," तो किसी ने कहा, "साधे शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी।"