सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Pakistani Man Slams Pakistan Army Over India Missile Attack Operation Sindoor Watch Viral Video

Viral Video: 'भारत ने 24 मिसाइलें दागीं, हम एक न रोक पाए...', पाकिस्तानी ने खोली अपनी ही सरकार और सेना की पोल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 08 May 2025 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Pakistan Man Viral Video: पाकिस्तानी लड़के ने कहा कि भारत ने हमारे घर में घुसकर मारा है और हम उसके मिसाइलों को रोक नहीं सके हैं। आगे वह कहता है कि यह भारत की तारीफ नहीं बल्कि हकीकत है।

Pakistani Man Slams Pakistan Army Over India Missile Attack Operation Sindoor Watch Viral Video
पाकिस्तानी ने खोली अपनी ही सरकार और सेना की पोल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Pakistan Man Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दिया है। दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चर्चा हो रही है। भारत की सेनाओं ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की गई। इसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है और पाकिस्तानी खौफ में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी ही भारत की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अपनी सरकार और सेना को निशाने पर ले रहे हैं।

Trending Videos


अब इस बीच एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो हो रहा है। पाकिस्तान के लड़के ने पाकिस्तानी सरकार और मुनीर की सेना की पोल खोलकर रख दी है। शख्स ने कहा कि भारत ने 24 मिसाइलें दागीं और हम एक न रोक पाए। अब शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तानी शख्स ने खोली मुनीर की सेना की पोल

पाकिस्तानी शख्स अपनी सेना की नाकामियों पर बरस रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि कल रात भारत ने पाकिस्तान के ऊपर 24 मिसाइलें दागीं और हैरानी की बात है कि सभी मिसाइलें टारगेट के ऊपर जाकर गिरीं। भारत ने जो टारगेट सेट किया था, उसे हासिल कर लिया। इससे भी हैरानी की बात है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं कर सका।

Science News: वैज्ञानिकों ने दूसरी दुनिया की कर ली खोज? जहां पर हो सकता है जीवन, जानिए पृथ्वी से कितनी दूर है

''भारत की मिसाइल नहीं रोक पाया पाकिस्तान''

पाकिस्तानी लड़के ने कहा कि भारत ने हमारे घर में घुसकर मारा है और हम उसकी मिसाइलों को रोक नहीं सके हैं। आगे वह कहता है कि यह भारत की तारीफ नहीं बल्कि हकीकत है। उसने आगे इस्राइल का जिक्र किया और कहा कि ईरान 200, 400 और हजार मिसाइलें फायर करता है, लेकिन पता चलता है कि इस्राइल के अंदर एक मिसाइल गिरती है। इस्राइल सभी मिसाइलें इंटरसेप्ट कर लेता है। पाकिस्तान एक भी मिसाइल नहीं रोक पाया।
 

'' भारत ने पाकिस्तानी सेना के किसी अड्डे पर नहीं किया हमला''

पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा कि अभी भारत ने पाकिस्तानी सेना के किसी अड्डे को निशाना नहीं बनाया। किसी छावनी पर हमला नहीं किया। अगर यह हमला आर्मी हेडक्वार्टर पर हुआ होता तो अब तक प्रोग्राम बन गया होता। किसी और स्थान पर मिसाइल गिराई जाती तो कौन इसे रोकने वाला था। हम तो एक भी मिसाइल नहीं रोक सके। इस दौरान उसने पाकिस्तान द्वारा भारत के लड़ाकू विमान गिराने के दावों की भी पोल खोल कर रख दी। उसने कहा कि पाकिस्तान अब पुरानी तस्वीरें दिखाकर कह रहा हमने भारत के जहाज गिरा दिए।
 

Iceberg a23a: दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड टूटकर हुआ अलग, प्रकृति का नजारा देखकर दुनिया हैरान


पाकिस्तानी मीडिया और सरकार के झूठ को किया उजागर

पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा कि दूसरी अफवाह यह फैलाई जा रही थी कि पाकिस्तान ने भारत के जहाज को मार गिराया है। लड़का आगे कहता है वह सारी फोटो फर्जी हैं। उनमें कई फोटो आठ महीने पुरानी हैं, तो कोई तीन साल पुरानी हैं। शख्स ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सरकार और मीडिया ने फेक न्यूज फैलाई। 

Viral Video: अंगेजी में बात करता है यह कौआ, लोगों से ऐसे पूछता है हालचाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकाने किए तबाह 

भारतीय सेनाओ ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक की। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह किया गया है। भारतीय सेना ने मिसाइल और हैमर गाइडेड स्मार्ट बमों का इस्तेमाल किया और ऐसा सटीक हमला किया कि पाकिस्तानी सेना सिर्फ देखती रह गई। भारत ने हर टारगेट को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान के डिफेंस की पोल खुल गई है। अब पाकिस्तानी ही अपनी सेना को गाली दे रहे हैं। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed