सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Saanp Ka Video: king cobra snake attack hood spread bit man dies terrifying video rampur

Viral Video: जहरीले कोबरा को गले में डालकर खेल रहा था शख्स, फन फैलाए सांप ने चार जगह डसा, खौफनाक वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 14 Jan 2026 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Saanp Ka Video: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति को जहरीले कोबरा के साथ खिलवाड़ जानलेना साबित हुआ है। शख्स 6 फीट लंबे सांप को गले में डालकर खुद को बहादु बता रहा था। इसी दौरान कोबरा ने शख्स को चार जगहों पर डस लिया और उसकी मौत हो गई।

Saanp Ka Video: king cobra snake attack hood spread bit man dies terrifying video rampur
जहरीले कोबरा को गले में डालकर खेल रहा था शख्स, फन फैलाए सांप ने चार जगह डसा - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद डरावना और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहरीले कोबरा के साथ एक व्यक्ति खेलता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिल में एक गांव का है। सांप के साथ खेल रहे व्यक्ति की कोबरा के काटने से मौत हो गई है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? 

Trending Videos


कैसे हुई शख्स की मौत? 

  • रामपुर में सांप के साथ खेल रहे व्यक्ति का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब 6 फीट लंबे कोबरा सांप को लेकर वो करतब दिखा रहा था।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन

 

  • करतब के दौरान सांप ने उसे एक के बाद एक चार जगहों पर काट लिया। इसके बाद शख्स के शरीर में जहर तेजी से फैल गया। अस्पताल पहुंचने पर तुंरत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

Solar Eclipse 2026: कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण? भारत में दिखेगा या नहीं? जानिए समय और तारीख


कब घटी घटना? 

  • पूरा मामला रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के पिपलिया गोपाल गांव का है। यहां पर 50 साल के जी. राज सिंह की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई।

 

  • गांव की सड़क पर राज सिंह एक 6 फीट लंबे जहीरले कोबरा को पकड़कर खेल रहे हैं, इसी दौरान खौफनाक घटना घटी। 

 

  • ग्रामीणों के बार-बार मना करने के बाद भी उन्होंने सांप को गले में डाल लिया और खुद को वीर बहादुर बताने लगे। इसी दौरान सांप ने उनको चार जगहों पर काट लिया।

 

  • मानसिक रूप से परेशान जी राज की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वन विभाग ने सांप को पकड़ा और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 


गले में डाला सांप और फिर...

  • पिपलिया गोपाल गांव निवासी जी राज सिंह की शादी नहीं हुई थी। सड़क पर जहरीला कोबरा दिखने के बाद वह उसे उठाकर खेलने लगे। वहां जमा भीड़ उन्हें मना करती रही, लेकिन उन्होंने बहादुरी दिखाने के चक्कर में सांप को गले में लपेट लिया।

 

  • गले में डालने के दौरान सांप ने उनके हाथ, कान और गर्दन पर हमला कर दिया। परिजन उन्हें डॉक्टरों के पास ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Viral Video: पुताई करने वाले युवक की पढ़ाई और सैलरी जानकर दीदी रह गई हैरान, वीडियो हुआ वायरल



वन विभाग ने क्या कहा?

  • डीएफओ रामपुर प्रणव जैन ने बताया कि भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में इंडियन स्पेक्टाकल कोबरा शामिल है। इस जहरीले सांप के साथ बिना प्रशिक्षण के छेड़छाड़ जानलेवा है।

 

  • डीएफओ ने लोगों से अपील की कि सांप दिखने पर लोग खुद रेस्क्यू करने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत  वन विभाग को सूचना दें। 

 

  • बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला दो दिन पुराना है, लेकिन घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed