सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The girl was living with her boyfriend for a long time by paying rent the boy was the landlord

Viral Video: लंबे समय से बॉयफ्रेंड के साथ किराया देकर रहती थी लड़की, बाद में पता चला लड़का ही था मकान मालिक

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 13 Aug 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Post: इन दिनों ऐसा ही एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। देखने में यह पोस्ट थोड़ा स्क्रिप्टेड लगता है, लेकिन इसकी सच्चाई की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। चाहे यह असली हो या सिर्फ मजाक के लिए बनाया गया हो पढ़ने के बाद हंसी आना तय है।

The girl was living with her boyfriend for a long time by paying rent the boy was the landlord
बॉयफ्रेंड संग लंबे समय तक किराए के घर में रही लड़की - फोटो : इंस्टाग्राम @ghantaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे-ऐसे पोस्ट सामने आते हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इंटरनेट पर तो मजेदार और हंसी-मजाक वाले पोस्ट की कमी नहीं है, लेकिन कुछ पोस्ट इतने अनोखे होते हैं कि लोग उन्हें पढ़कर हैरान भी हो जाते हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी। इन दिनों ऐसा ही एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। देखने में यह पोस्ट थोड़ा स्क्रिप्टेड लगता है, लेकिन इसकी सच्चाई की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। चाहे यह असली हो या सिर्फ मजाक के लिए बनाया गया हो पढ़ने के बाद हंसी आना तय है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
वायरल हो रही यह पोस्ट दरअसल एक चैट का स्क्रीनशॉट है। इसमें एक लड़की का मैसेज नजर आता है, जिसमें वह अपनी कहानी बता रही है। लड़की लिखती है , “मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ लगभग तीन साल तक एक ही अपार्टमेंट में रही। हम दोनों हर महीने 500 डॉलर का किराया आधा-आधा बांटकर देते थे। लेकिन कल मुझे पता चला कि वह अपार्टमेंट उसी का है।” अब सोचिए तीन साल तक लड़की अपने ही बॉयफ्रेंड के घर का किराया देती रही और उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह घर उसी लड़के का है। लड़के ने भी तीन साल तक यह बात छुपाकर रखी और आखिर में लड़की को इस बारे में पता चल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ghantaa (@ghantaa)




लड़की के साथ हुआ बड़ा स्कैम
यह वाकया सच है या फिर किसी ने मजाक के लिए लिखा है, यह कोई नहीं जानता, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे पढ़कर खूब मजे ले रहे हैं। किसी को यह लड़के की चतुराई लग रही है तो कोई इसे मजेदार चाल कह रहा है।

पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस पोस्ट को इंस्टाग्राम के मशहूर पेज ghantaa पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने जमकर अपनी राय दी है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “18 हजार डॉलर रिकवर कर लिया, क्या आदमी है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या खेला है सर।” तीसरे का कमेंट था, “भाई ने खेला कर दिया।” चौथे ने इसे “एवरेज मारवाड़ी बॉयफ्रेंड” बताया। वहीं, एक और यूजर ने हंसते हुए कहा, “बनिया माइंडसेट।” लोगों के कमेंट पढ़कर साफ पता चलता है कि इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक हल्का-फुल्का माहौल बना दिया है। भले ही यह पोस्ट हकीकत पर आधारित न हो, लेकिन यह लोगों के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे किस्से वायरल हो जाते हैं, जिनकी सच्चाई पर शक होता है, लेकिन उनका मनोरंजन करने का तरीका लोगों को खूब पसंद आता है। यही वजह है कि यह पोस्ट भी तेजी से फैल रहा है और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed