{"_id":"692035708a060730ca03a1f2","slug":"three-girls-on-scooter-lost-balance-and-fell-down-at-petrol-pump-video-goes-viral-trending-video-news-in-hindi-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: पापा की परियों ने स्कूटी लेकर पेट्रोल पंप पर मारी ऐसी खतरनाक एंट्री, वीडियो देखकर हंस हंसकर हो जा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: पापा की परियों ने स्कूटी लेकर पेट्रोल पंप पर मारी ऐसी खतरनाक एंट्री, वीडियो देखकर हंस हंसकर हो जा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:22 PM IST
सार
Viral Video: लड़कियों के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस देखने के बाद लोग हंस हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इस वीडियो से लोगों को यह सीख मिल रही है कि एक छोटी से गलती से भी बड़ा हादसा हो सकता है।
विज्ञापन
पापा की परियों ने स्कूटी लेकर पेट्रोल पंप पर मारी ऐसी खतरनाक एंट्री
- फोटो : X@ParodyChitraahh
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हंस-हंसकर कोई भी लोटपोट हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी सवार लड़की पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए पहुंची हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे और यकीन नहीं कर पाएंगे आखिर यह क्या हुआ?
Trending Videos
लड़कियों के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस देखने के बाद लोग हंस हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इस वीडियो से लोगों को यह सीख मिल रही है कि एक छोटी से गलती से भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोशल मीडिया के जमाने कब क्या वायरल हो जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो एक पेट्रोल पंप का है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी में पहले कर्मचारी तेल डाल रही है। इसके बाद वह पाइप को टांग देती है और एक दादा स्कूटी की टंकी का ढक्कन बंद कर रहे हैं। इसी दौरान एक स्कूटी अचानक वहां पहुंच जाती है और उस पर तीन लड़कियां सवार हैं।
ये कोई तरीका है दोस्त से मिलने का ! 😂 pic.twitter.com/wmLQIrhWGr
— ✨ Chitraahh Cosmic Commentary ✨ (@ParodyChitraahh) November 20, 2025
Viral Video: थार पर बेखौफ नाच रहे थे तीन युवक, एक झटके में ट्रक के बिल्कुल सामने आ गिरे, फिर जो हुआ...
वीडियो में आगे दिखता है कि जैसे ही ये लड़कियां स्कूटी लेकर पंप में घुसती हैं, वो सीधे पेट्रोल मशीन से जाकर टकरा जाती हैं। पंप पर खड़ी महिला कर्मचारी घबरा जाती है और चीखते हुए दूर भाग जाती है। आसपास के लोग भी हैरान हो जाते हैं। लड़कियां स्कूटी को संभालने की कोशिश करती हैं, लेकिन अगले पल हादसा हो जाता है। स्कूटी एक तरफ लुढ़कती है, लड़कियां दूसरी तरफ। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: बंदर ने सड़क पर चलाई कार, पलभर में इंटरनेट पर मचा हड़कंप, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ParodyChitraahh नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो लड़कियां हैं कुछ भी कर सकती हैं। एक अन्य ने लिखा है- सही कहा श्रद्धा जी ने वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है।