सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Foam rain at wedding a flood of foam fell on guests people watching the video goes Viral on Internet

Viral Video: शादी में फोम बरसात, मेहमानों पर टूटा झाग का सैलाब, वीडियो देख लोग बोले- यमुना का पानी लग रहा है

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 21 Nov 2025 05:09 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि स्टेज के सामने कई लोग म्यूजिक पर थिरक रहे हैं। तभी पास में रखे बड़े फोम जनरेटर से लगातार सफेद झाग निकलकर हवा में उड़ता है और सीधे मेहमानों पर गिरने लगता है।

विज्ञापन
Foam rain at wedding a flood of foam fell on guests people watching the video goes Viral on Internet
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादियों में मस्ती-मजाक और डांस-धमाल तो आम बात है, लेकिन कभी-कभी माहौल ऐसा भी बन जाता है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पाते। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के फंक्शन का नजारा बिल्कुल किसी पार्टी क्लब जैसा हो गया। वजह थी फोम मशीन। शादी में लगाई गई झाग निकालने वाली मशीन ने पूरे माहौल को कुछ ऐसा बना दिया कि मेहमान खुद नहीं समझ पा रहे थे कि वे शादी में आए हैं या किसी फोम पार्टी में। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि स्टेज के सामने कई लोग म्यूजिक पर थिरक रहे हैं। तभी पास में रखे बड़े फोम जनरेटर से लगातार सफेद झाग निकलकर हवा में उड़ता है और सीधे मेहमानों पर गिरने लगता है। कुछ ही सेकंड में पूरा डांस फ्लोर सफेद झाग से ढक जाता है। लोग सिर से लेकर पैरों तक झाग में नहाने लगते हैं, लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि किसी के चेहरे पर नाराजगी का नामो-निशान तक नहीं है बल्कि सबकी हंसी रुकी ही नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


 


फोम डिस्को में बदल गई शादी
वीडियो देखते ही महसूस होता है जैसे पार्टी में किसी ने एक बटन दबाया और शादी वाला माहौल सीधा फोम डिस्को में बदल गया। लोग झाग में भीगते हुए जबर्दस्त डांस कर रहे हैं। कोई झाग हवा में उछाल रहा है तो कोई अपने दोस्तों के ऊपर फेंक रहा है। चारों तरफ सफेद झाग ही झाग नजर आता है और स्टेज ऐसा लग रहा है मानो बादलों की चादर बिछा दी गई हो। कुछ मेहमानों का तो हाल ऐसा है कि झाग की मोटी परत उनके कपड़ों से चिपक गई है और वो खुद भी हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। बच्चे, बड़े, महिलाएं हर कोई इस अनोखे माहौल में खूब मजा ले रहा है। जिसे देखो, वह फोन निकालकर वीडियो बना रहा है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने मजाक करते हुए लिखा, “ये शादी कम, वॉशिंग मशीन ओवरफ्लो ज्यादा लग रही है।” एक यूजर ने हंसते हुए कहा, “अब सबको यमुना में जाकर एक डुबकी मार लेनी चाहिए, झाग भी धुल जाएगा।” वहीं एक ने फनी कमेंट किया, “चलो रोज पानी से नहाते हैं, आज झाग से नहा लिया। बदलते इंडिया की नई कहानी।” कुछ लोगों ने इसे ‘मस्ती का नया लेवल’ बताया तो कुछ ने कहा कि यह शादी की यादें बेहद अनोखी होने वाली हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed