{"_id":"681c881733a017b036088520","slug":"tourist-saw-a-snow-leopard-while-driving-in-spiti-valley-people-said-you-are-lucky-video-goes-viral-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: टूरिस्ट ने स्पीति वैली में गाड़ी चलाते वक्त देखा पहाड़ी भूत, लोग बोले- आप भाग्यशाली हैं","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: टूरिस्ट ने स्पीति वैली में गाड़ी चलाते वक्त देखा पहाड़ी भूत, लोग बोले- आप भाग्यशाली हैं
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 08 May 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Snow Leopard Viral Video: यह वीडियो ट्रैवल व्लॉगर जतिन गुप्ता (@decamptraveller) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि 5 मई 2025 की शाम, जब वे काजा से नाको जा रहे थे और ताबो पार कर चुके थे। तभी सड़क पर यह दुर्लभ जीव दिखाई दिया।

टूरिस्ट की गाड़ी के सामने अचानक आ गया पहाड़ों का भूत
- फोटो : इंस्टाग्राम @decamptraveller

Trending Videos
विस्तार
प्रकृति हमारे जीवन की सबसे कीमती देन है, जो हमेशा हमें कुछ न कुछ देती रहती है। आज इंटरनेट की मदद से हम ऐसे जीवों और प्राकृतिक नजारों के बारे में जान पाते हैं, जो हमारे लिए पहले अनजाने होते थे। ऐसा ही एक अनोखा नजारा हाल ही में, हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में देखने को मिला, जब पर्यटकों के एक ग्रुप ने सड़क पर चलते एक हिम तेंदुए को कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो को देखकर सभी इंस्टाग्राम यूजर्स हैरान हो गए हैं क्योंकि यह नजारा सभी को देखने को नहीं मिलता है। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में और क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो ट्रैवल व्लॉगर जतिन गुप्ता (@decamptraveller) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि 5 मई 2025 की शाम, जब वे काजा से नाको जा रहे थे और ताबो पार कर चुके थे। तभी सड़क पर यह दुर्लभ जीव दिखाई दिया। यह नजारा लगभग शाम 6 से 7 बजे के बीच का है। जतिन ने लिखा कि यह पल उनकी यात्रा का सबसे खास और जादुई अनुभव था।
लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिम तेंदुआ पहाड़ी सड़क पर शांति से टहल रहा है। एक जगह पर एक महिला कहती है, “वो भाग रही है हमसे।” इसके जवाब में एक शख्स कहता है, “वो भागेगी ही, देखना बगल में ज्यादा लगाना मत, शीशा तोड़ सकती है।” इससे साफ है कि सभी ने तेंदुए को बिना परेशान किए उसे दूर से देखा और अच्छी खासी दूरी बनाए रखी।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वीडियो को दो दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2.29 लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पल को देखकर हैरान और खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, “हिम तेंदुआ देखना बहुत ही मुश्किल होता है और आप लोगों ने इसे सड़क पर कार में बैठे-बैठे देख लिया, यह सच लक की बात है।” दूसरे यूजर ने कहा, “आप बहुत भाग्यशाली हैं। ऐसा नजारा देखने को जीवन में शायद ही मिले।” वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, “इसे पहाड़ी भूत भी कहते हैं। इसको इतने पास से देखना सच में काफी खूबसूरत है।”
लोगों ने की तारीफ
लोगों ने जतिन और उनके ग्रुप की तारीफ की कि उन्होंने जानवर को परेशान नहीं किया और सुरक्षित दूरी बनाए रखी। यह वीडियो न केवल काफी अलग दिखाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि हमें वन्यजीवों का सम्मान कैसे करना चाहिए।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो ट्रैवल व्लॉगर जतिन गुप्ता (@decamptraveller) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि 5 मई 2025 की शाम, जब वे काजा से नाको जा रहे थे और ताबो पार कर चुके थे। तभी सड़क पर यह दुर्लभ जीव दिखाई दिया। यह नजारा लगभग शाम 6 से 7 बजे के बीच का है। जतिन ने लिखा कि यह पल उनकी यात्रा का सबसे खास और जादुई अनुभव था।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिम तेंदुआ पहाड़ी सड़क पर शांति से टहल रहा है। एक जगह पर एक महिला कहती है, “वो भाग रही है हमसे।” इसके जवाब में एक शख्स कहता है, “वो भागेगी ही, देखना बगल में ज्यादा लगाना मत, शीशा तोड़ सकती है।” इससे साफ है कि सभी ने तेंदुए को बिना परेशान किए उसे दूर से देखा और अच्छी खासी दूरी बनाए रखी।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वीडियो को दो दिन पहले शेयर किया गया था और अब तक इसे 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2.29 लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पल को देखकर हैरान और खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, “हिम तेंदुआ देखना बहुत ही मुश्किल होता है और आप लोगों ने इसे सड़क पर कार में बैठे-बैठे देख लिया, यह सच लक की बात है।” दूसरे यूजर ने कहा, “आप बहुत भाग्यशाली हैं। ऐसा नजारा देखने को जीवन में शायद ही मिले।” वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, “इसे पहाड़ी भूत भी कहते हैं। इसको इतने पास से देखना सच में काफी खूबसूरत है।”
लोगों ने की तारीफ
लोगों ने जतिन और उनके ग्रुप की तारीफ की कि उन्होंने जानवर को परेशान नहीं किया और सुरक्षित दूरी बनाए रखी। यह वीडियो न केवल काफी अलग दिखाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि हमें वन्यजीवों का सम्मान कैसे करना चाहिए।