Viral: ड्यूटी के दौरान ट्रेन मैनेजर ने बनाया व्लॉग, सवाल उठे तो रेलवे ने दिया जवाब, लोग बोले- गई भैया की नौकरी
Viral Post: असल कहानी तब शुरू हुई जब ने एक X हैंडल ने उस वायरल वीडियो पर आपत्ति जताई। उन्होंने सीधे सवाल दाग दिया कि चलती ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात ट्रेन मैनेजर को आखिर किस नियम के तहत कैमरा पकड़कर व्लॉग बनाने की इजाज़त मिल जाती है।
विस्तार
रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों के पास ऐसे-ऐसे अनुभव होते हैं, जिन्हें आम लोग शायद ही कभी देख पाते हों। इन्हें करीब से देखने की जिज्ञासा लोगों में हमेशा रहती है। लेकिन कई बार यही अनुभव शेयर करना कर्मचारी के लिए मुसीबत भी बन जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक रेलकर्मी ने ट्रेन के अंदर व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तो तुरंत वायरल हो गया, लेकिन उसका असर इतना बड़ा हुआ कि रेलवे प्रशासन तक हरकत में आ गया और कर्मचारी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह पोस्ट
दरअसल झारखंड रेल यूजर्स नाम से बने एक X हैंडल ने इस वीडियो पर सवाल उठा दिए। उन्होंने एक पोस्ट में पूछा कि आखिर एक ऑन-ड्यूटी ट्रेन मैनेजर को चलती ट्रेन के अंदर व्लॉग बनाने की अनुमति किस नियम के तहत मिलती है। क्या रेलवे के गाइडलाइंस ऐसी गतिविधियों को मंजूरी देते हैं या नहीं। अगर देते हैं तो उसकी सीमाएं और शर्तें क्या-क्या हैं। इस पोस्ट में साफ तौर पर कहा गया कि रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन में वीडियो बनाते हुए देखना अचानक ही एक बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है।
🚨 रेलवे प्रशासन से एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण का अनुरोध
— Jharkhand Rail Users (@JharkhandRail) December 2, 2025
चलती ट्रेन में On-duty Train Manager का YouTube व्लॉग बनाना क्या रेलवे नियमों के अंतर्गत अनुमति प्राप्त है❓
हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहा — बस यह समझना चाहता हूँ कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की रिकॉर्डिंग को रेलवे किस रूप में… pic.twitter.com/VcI2PMKVKa
क्या रेलवे कर्मचारी बना सकते हैं व्लॉग?
ये वीडियो ‘द ट्रेन मैनेजर’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। चैनल पर ऐसे कई वीडियो मौजूद थे, जहां कर्मचारी अपने दिन भर के काम, यात्राओं और ट्रेन के अंदर की स्थितियों को दिखाता था। लेकिन जैसे ही इस पर कानून और नियमों को लेकर सवाल उठे, वीडियो को चैनल से हटा दिया गया। संभव है कि कर्मचारी ने खुद ही विवाद बढ़ने से पहले वीडियो डिलीट किया हो।
रेलवे ने भी तुरंत ही दी प्रतिक्रिया
इसी बीच रेलवे की तरफ से भी इसकी गंभीरता समझी गई। रेलवे सेवा नाम के आधिकारिक X अकाउंट ने तुरंत इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई उनके हाथ में है। इससे साफ हो गया कि रेल प्रशासन इस तरह के मामलों को हल्के में नहीं ले रहा।
यूजर्स ने की तारीफ
पोस्ट के नीचे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय भी दी। किसी ने इस कर्मचारी को “स्मार्ट रेलवे एम्प्लॉई” कहा तो किसी ने मजाक में लिखा कि नए श्रम कानूनों के तहत ऐसी एक्सट्रा कमाई को भी संशोधित किया जाना चाहिए। कुछ यूजर्स ने कर्मचारी की तारीफ की, तो कुछ ने माना कि नियम सेवा में रहते हुए प्राथमिकता होने चाहिए और व्लॉगिंग से सुरक्षा में कमी आ सकती है।