सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Young man caught fire during stunt friends saved his life by removing his clothes video went viral

Viral Video: स्टंटबाजी में युवक को लगी भयंकर आग, दोस्तों ने कपड़े उतरवाकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 04 Dec 2025 09:53 AM IST
सार

Viral Video: युवक को शुरुआत में बिल्कुल पता नहीं चला कि क्या हो रहा है, लेकिन कुछ ही पलों में हल्की-सी चिंगारी तेज लपटों में बदल गई। पीछे मुड़कर जब उसने खुद को आग की जद में देखा तो वह घबरा गया और बचने की कोशिश में बेतहाशा इधर-उधर हाथ-पैर मारने लगा।

विज्ञापन
Young man caught fire during stunt friends saved his life by removing his clothes video went viral
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादियों में मजाक-मस्ती होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कभी-कभी यही मजाक किसी की जान पर भी भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसे देखकर समझ आता है कि थोड़ी-सी लापरवाही किस तरह बड़ा हादसा बन सकती है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां माहौल पूरी तरह से मस्ती में डूबा हुआ था। दूल्हा-दुल्हन, रिश्तेदार, दोस्त सब खुशी से भरे हुए थे। इसी बीच एक युवक रील कैमरे के घूमते हुए सेटअप के सामने खड़ा होकर स्टाइल में वीडियो बनवा रहा था। वही इंस्टाग्राम वाले ग्लैमरस शॉट्स, कैमरा और पोज, सब कुछ परफेक्ट चल रहा था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लेकिन तभी भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने सोचा कि मजाक कर देते हैं। किसी ने पीछे से उसकी कपड़ों में हल्की-सी चिंगारी लगा दी, शायद उन्हें लगा होगा कि बस थोड़ा-सा मजाक है, तुरंत बुझ जाएगा। शुरू में लड़के को कुछ पता ही नहीं चला। कैमरे की रोशनी, म्यूजिक, भीड़ का शोर। इन सबमें किसी को अंदेशा भी नहीं था कि उसके कपड़ों में आग सुलग रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन




दोस्तों ने बचाई दोस्त की जान
कुछ ही सेकंड में चिंगारी ने छोटी-सी लपट का रूप ले लिया। जब युवक ने पीछे मुड़कर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसकी शर्ट के पीछे तेजी से आग पकड़ चुकी थी। वह घबराकर इधर-उधर भागने लगा और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था। तभी उसके दोस्तों ने तेजी से हरकत में आते हुए उसे रोक लिया। किसी ने शर्ट झटककर आग बुझाने की कोशिश की, तो कोई हाथों से लपटें दबाने लगा। लेकिन आग इतनी तेज फैल चुकी थी कि थोड़ा-सा पानी छिड़कने या झटकने से बुझने वाली नहीं थी।

शख्स की जान बचाने के लिए उतारे सारे कपड़े
स्थिति गंभीर होती देख दोस्तों ने तुरंत समझदारी से फैसला लिया। उन्होंने युवक को उसकी शर्ट उतारने में मदद की। शर्ट में ही सबसे ज्यादा आग लगी थी। कपड़ा उतारते ही वह लगभग अर्धनग्न हो गया, लेकिन जान बचाने के लिए इससे बेहतर उपाय और कुछ नहीं था। वीडियो में साफ दिखता है कि सभी लोग घबराए हुए थे, पर सही समय पर की गई यह कार्रवाई किसी बड़े हादसे को होने से रोक देती है। कुछ ही क्षणों में आग पर काबू पा लिया गया और युवक सुरक्षित बच गया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लेकिन इस घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को डरा दिया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने जमकर नाराजगी जताई। वीडियो को @shwetayadav8474 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, और इसे लाखों बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने इस घटना पर गुस्सा जताते हुए लिखा कि ऐसी हरकतें मजाक नहीं बल्कि सीधा-सीधा जान से खिलवाड़ हैं। एक यूजर ने तंज कसा, “उतर गया आशिकी का भूत भाई?” जबकि दूसरे ने कहा, “ऐसे दोस्तों से बेहतर तो दुश्मन रख लो।” किसी और ने लिखा, “अगर वक्त पर आग नहीं बुझती तो तंदूर बन गया होता बेचारा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed