{"_id":"68720f4a938492265204b1a0","slug":"two-boys-did-dirty-things-to-women-from-north-east-who-had-come-to-visit-taj-mahal-shared-their-story-2025-07-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: ताजमहल घूमने आई नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं के साथ दो लड़कों ने की गंदी हरकत, पोस्ट साझा कर बताई आपबीती","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: ताजमहल घूमने आई नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं के साथ दो लड़कों ने की गंदी हरकत, पोस्ट साझा कर बताई आपबीती
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 12 Jul 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: हाल ही में एक महिला ने रेडिट पर अपनी आपबीती साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसने बताया कि ताजमहल में दो अजनबी पुरुषों ने उनका और उनकी दोस्त का पीछा किया और चुपचाप उनके 30 से भी ज्यादा वीडियो और कई तस्वीरें खींच लीं।

ताजमहल घूमने आई लड़कियों का पीछा कर लड़कों ने की घटिया हरकत
- फोटो : reddit
विज्ञापन
विस्तार
पर्यटन स्थल केवल घूमने-फिरने और सुकून के पल बिताने की जगह नहीं होते, बल्कि वे एक अनुभव होते हैं जिसे लोग ताउम्र याद रखते हैं। लेकिन अगर यही अनुभव डर और असहजता में बदल जाए तो वह जीवन भर का गहरा धक्का बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ नॉर्थ ईस्ट से आई दो महिलाओं के साथ, जो आगरा के ताजमहल की खूबसूरती देखने पहुंची थीं। उनका यह सफर उन्हें हमेशा एक कड़वी याद की तरह याद रहेगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में एक महिला ने रेडिट पर अपनी आपबीती साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसने बताया कि ताजमहल में दो अजनबी पुरुषों ने उनका और उनकी दोस्त का पीछा किया और चुपचाप उनके 30 से भी ज्यादा वीडियो और कई तस्वीरें खींच लीं। महिला ने लिखा कि उन्होंने कुर्ती और दुपट्टा पहना हुआ था और तभी दो लोग लगातार उनका पीछा करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ताजमहल में लड़कियों का पीछा कर रहे थे लड़के
जब वे दोनों अपनी फोटो ले रही थीं, तब महिला की दोस्त ने नोटिस किया कि दो लोग उन्हें लगातार कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं। उन्होंने तीन अलग-अलग मोबाइल फोनों से वीडियो और तस्वीरें ली थीं। जब इन पुरुषों से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई दी कि वे सिर्फ ताजमहल की तस्वीरें ले रहे थे। हालांकि, जब दोनों महिलाओं के बॉयफ्रेंड वहां पहुंचे तो वे डर के मारे अपने फोन से सारे वीडियो और फोटो डिलीट कर बैठे।
महिलाओं ने सुनाई आपबीती
घटना की सबसे चिंता की बात यह रही कि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने कोई मदद नहीं की। महिलाओं ने बताया कि जब उन्होंने गाइड से सहायता मांगी तो उसने उन्हें ही चुप रहने को कहा और बोला, "तमाशा मत करो।" दोनों महिलाएं आगरा की लोकल नहीं थीं और उसी दिन उन्हें अपने घर वापस लौटना था, जिससे पुलिस में शिकायत दर्ज कराना उनके लिए संभव नहीं हो पाया। इस पूरे अनुभव ने दोनों को भीतर से झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि अब वे कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह और उसकी दोस्त अभी तक इस घटना के प्रभाव से उबर नहीं पाईं हैं।
पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
रेडिट पर इस पोस्ट को पढ़ने वाले कई यूजर्स ने भी अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, "नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों के साथ ऐसा व्यवहार आम हो गया है।" एक और यूजर ने कहा, "इसी कारण से बहुत से लोग विदेश घूमना पसंद करते हैं, जहां कम से कम सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं होती।" एक तीसरे यूजर ने सुझाव दिया कि सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्राइवेसी से जुड़े सख्त कानून बनाने चाहिए।