Viral Video: शादी से दो घंटे पहले दुल्हन ने उठाया ऐसा कदम, जिसे देख दूल्हे के लिए भावुक हो उठे लोग
Viral Video: यह वीडियो इंस्टाग्राम के @chalte_phirte098 अकाउंट से शेयर किया गया, जो पोस्ट होते ही वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इसे 31.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
विस्तार
कहते हैं कि पहला प्यार दिल के किसी कोने में हमेशा जिंदा रहता है। वक्त बदल जाता है, हालात बदल जाते हैं, लेकिन कुछ यादें पीछा नहीं छोड़तीं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां शादी से ठीक दो घंटे पहले एक दुल्हन का दिल अपने अतीत की ओर खिंच गया। वह फेरे लेने से पहले एक आखिरी बार अपने पहले प्यार से मिलना चाहती थी। भावनाओं के इस तूफान में उसने एक बड़ा फैसला लिया और अपने एक्स से मिलने निकल पड़ी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @chalte_phirte098 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। पोस्ट होते ही क्लिप ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 31.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि करीब 30 हजार लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था, “प्लीज आखिरी बार मिलवा दो उससे” और साथ में टूटे दिल और आंसुओं वाली इमोजी भी लगाई गई थी, जिसने लोगों की भावनाओं को और भड़का दिया।
View this post on Instagram
एक्स से आखिरी बार मिलने आई लड़की
वायरल वीडियो में दुल्हन पूरे ब्राइडल आउटफिट में नजर आती है। उसके साथ कार में उसका एक दोस्त होता है। दोनों किसी जगह पहुंचते हैं। कार के अंदर बैठी दुल्हन फोन पर बात करती दिखती है और अपने पुराने प्रेमी को मिलने की लोकेशन बताती है। वह जगह “वैष्णव केमिस्ट” बताई जाती है। जैसे ही वह कार से बाहर उतरती है, दोस्त कैमरे की ओर देखते हुए बताता है कि इस लड़की की शादी के फेरे शुरू होने में सिर्फ दो घंटे बचे हैं और यह अपने एक्स से आखिरी बार मिलने आई है।
एक्स से मिलकर फिर कार में वापस आती है लड़की
वीडियो में दोस्त आगे बताता है कि लड़की का नाम श्रेया है और उसने उससे बहुत मिन्नत की थी कि किसी तरह यह मुलाकात करवा दे। दोस्त का कहना है कि लड़की परिवार के दबाव में शादी कर रही है। वह इस मुलाकात को अधूरी रह गई सच्ची मोहब्बत की कहानी बताता है। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि दुल्हन अपने एक्स से बात करती है, उसे गले लगाती है और भावुक हो जाती है। कुछ पलों के बाद वह खुद को संभालती है और दौड़ते हुए वापस कार में आकर बैठ जाती है, मानो उस एक मुलाकात के साथ उसने अपने अतीत को वहीं छोड़ दिया हो।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों की राय बंटी हुई नजर आई। ज्यादातर यूजर्स ने सवाल उठाया कि अगर इतना प्यार था तो दोनों ने शादी क्यों नहीं की। कई लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह किसी और की जिंदगी खराब करना गलत है। कुछ यूजर्स ने दूल्हे के लिए सहानुभूति जताई और लिखा कि बेचारे को सच्चाई पता भी नहीं होगी। वहीं कई लोगों ने शादी के बाद महिला की वफादारी पर भी सवाल खड़े किए।