सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   People scared of Delhi air rushed to Himachal shocked to see queues of vehicles at Rohtang Video Viral

Viral Video: दिल्ली की हवा से डरकर हिमाचल पहुंचे लोग, रोहतांग में गाड़ियों की कतार देख उड़ गए होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Dec 2025 05:03 PM IST
सार

Viral Video: हिमाचल का रोहतांग पास इस समय चर्चा में है क्योंकि बिना बर्फबारी और बिना छुट्टियों के भी यहां भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है, जो आम हालात से बिल्कुल अलग है।

विज्ञापन
People scared of Delhi air rushed to Himachal shocked to see queues of vehicles at Rohtang Video Viral
दिल्ली छोड़ पहाड़ों की तरफ भागे लोग - फोटो : एक्स@iNikhilsaini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली और एनसीआर की बिगड़ती हवा ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। सांस लेना भारी हो गया है और आंखों में जलन आम बात बन चुकी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार ‘वेरी पुअर’ और ‘सीवियर’ के बीच बना हुआ है। ऐसे हालात में लोग साफ हवा की तलाश में शहर छोड़कर पहाड़ों की ओर निकलने लगे हैं। लेकिन जो सफर राहत देने वाला होना चाहिए था, वही अब जाम और अव्यवस्था की वजह बनता जा रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हिमाचल प्रदेश का मशहूर रोहतांग पास इन दिनों इसी वजह से चर्चा में है। आमतौर पर यहां भारी ट्रैफिक बर्फबारी के समय या लंबे टूरिस्ट सीजन में देखने को मिलता है। लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं। न तो बर्फ गिरी है और न ही कोई लंबी छुट्टियां चल रही हैं। इसके बावजूद रोहतांग पास की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




दिल्ली छोड़ पहाड़ों की तरफ भागे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों की संकरी सड़क पर वाहन पूरी तरह फंसे हुए हैं। कई जगहों पर ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि गाड़ियां आगे बढ़ ही नहीं पा रही हैं। यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर यूजर निखिल सैनी ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने सवाल उठाया कि लोग हानिकारक AQI से बचने के लिए पहाड़ों की ओर जा रहे हैं या किसी और वजह से इतनी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने यह भी लिखा कि यह किसी शहर की सड़क नहीं बल्कि रोहतांग पास है। यहां न बर्फ है और न ही छुट्टियां, फिर भी हालात चिंताजनक हैं।

ट्रैफिक में फंसे लोग
इस अचानक बढ़ी भीड़ का सीधा संबंध दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा से जोड़ा जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली का AQI करीब 380 तक पहुंच गया था, जो ‘वेरी पुअर’ श्रेणी में आता है। स्मॉग इतना घना था कि दृश्यता काफी कम हो गई थी और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। बुधवार को AQI में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन यह अब भी 329 के आसपास बना रहा। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग साफ हवा की उम्मीद लेकर पहाड़ी इलाकों की तरफ निकल पड़े।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सामने आने के बाद ओवर टूरिज्म को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बिना किसी प्लानिंग के की जा रही यात्राएं पहाड़ों पर अनावश्यक दबाव डाल रही हैं। कई लोगों ने लिखा कि रील्स और ट्रेंड्स के चलते खूबसूरत जगहों को सिर्फ पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है। कुछ यूजर्स ने चेतावनी दी कि अगर भीड़ प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में ये इलाके अपनी प्राकृतिक सुंदरता खो सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed