Video: प्यास बुझाने गए टाइगर पर मगरमच्छ ने किया हमला, 1 सेकेंड की देरी और..., वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Tiger Escapes Crocodile Attack Jim Corbett: सोशल मीडिया पर जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रामगंगा नदी के किनारे प्यास बुझाने गए टाइगर पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया।
विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जंगल के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें जानवरों की लड़ाई से लेकर मस्ती तक के वीडियो होते हैं। जंगल और पानी के अंदर कब क्या हो जाएगा कोई नहीं जानता। जंगल में हर पल मौत का खतरा बना रहता है। चाहे वो जंगल का राजा शेर क्यों न हो। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ कैसे एक बाघ को शिकार बनाने से चूक जाता है।
बताया जा रहा है कि यह घटना जिम कॉर्बेट के ढिकाला जोन की है। यहां पर रामगंगा नदी के किनारे शिकारी खुद शिकार होते-होते बच गया। इसमें देखा जा सकता है कि वीडियो में एक बाघ नदी के किनारे पानी पीने या नदी पार करने के इरादे से जाता है। बाघ पूरी तरह बेफिक्र था, लेकिन पानी के अंदर मगरमच्छ घात लगाकर बैठा था।
बाघ के पानी के करीब पहुंचते ही मगरमच्छ बिजली की रफ्तर से उस पर झपट्टा मार देता है। यह देख वहां सफारी कर रहे पर्यटकों की सांसें रुक जाती हैं। हालांकि, बाघ की फुर्ती ने उसकी जान बचा लेती है। बाघ ने तुरंत पीछे की तरफ छलांग लगाता है और मगरमच्छ के जबड़े से इंच भर की दूरी से अपनी जान बचा लेता है।
This video, said to be from Corbett National Park, shows a tiger going after a crocodile—only for the tables to turn. The tiger escapes by inches.
Nature has its own rules, and no one is invincible in the wild. pic.twitter.com/grV81uDYar— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) December 14, 2025
Viral Video: दिल्ली की हवा से डरकर हिमाचल पहुंचे लोग, रोहतांग में गाड़ियों की कतार देख उड़ गए होश
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KumaonJagran नाम के अकाउंट से हाल ही में शेयर किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है।
Inside the forest, life moves in a flash.
— Saket Badola (@Saket_Badola) December 15, 2025
Here tomorrow is just a rumour,
only now is present and real.
Every mistake is being punished,
while every alertness rewarded.
Here, every moment is a struggle,
a struggle to survive.
Here future is ensured only through the courage… pic.twitter.com/S8NZtTtMcb
Viral: स्लीपर में TTE बनकर घुसा शख्स, बेटिकट पैसेंजर्स से मोलभाव पर फैला शक, वायरल पोस्ट में उठाया सवाल
बाघ मगरमच्छ के पीछे गया, लेकिन पासा पलट गया। बाघ बाल-बाल बचा। कुदरत के अपने नियम हैं और जंगल में कोई भी अजेय नहीं है। बाद में इस वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने भी एक्स पर शेयर किया है। वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।