{"_id":"681c462a4171815909020893","slug":"viral-news-8-year-old-child-ordered-70-thousand-lollipops-from-mother-phone-had-to-face-trouble-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: 8 साल के बच्चे का बड़ा कारनामा, मां के फोन से ऑर्डर कर दिए 70 हजार लॉलीपॉप, पड़ गए लेने के देने","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: 8 साल के बच्चे का बड़ा कारनामा, मां के फोन से ऑर्डर कर दिए 70 हजार लॉलीपॉप, पड़ गए लेने के देने
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 08 May 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
lollipops Viral News: बेटे लियाम को फेटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर है। वह अपने दोस्तों के लिए एक कार्निवल आयोजित करना चाहता था। इस कार्निवल में वह इन लॉलीपॉप्स को अवार्ड के तौर पर देना चाहता था। हालांकि, लियाम आमतौर पर अपनी मां के फोन से निगरानी में खेलता था, लेकिन यह पहली बार था जब उसने इंटरनेट से इतना बड़ा ऑर्डर किया था।

8 साल के लड़के ने मंगा लिए 70 हजार लॉलीपॉप
- फोटो : freepik.com

Trending Videos
विस्तार
हाल ही में, एक ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। केंटकी के लेक्सिंगटन में रहने वाली होली लाफेवर्स उस समय हैरान रह गईं, जब उनके घर पर अचानक डम-डम लॉलीपॉप्स के 30 बड़े डिब्बे डिलीवर हुए। इन डिब्बों में करीब 70 हजार लॉलीपॉप्स थे और इनकी कुल कीमत लगभग 3.55 लाख रुपये थी। यह सब उनके 8 साल के बेटे लियाम ने बिना उनकी जानकारी के ऑर्डर कर दिए थे। बेटे की इस बदमाशी को देख वह खुद भी हैरान रह गईं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर
बेटे लियाम को फेटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर है। वह अपने दोस्तों के लिए एक कार्निवल आयोजित करना चाहता था। इस कार्निवल में वह इन लॉलीपॉप्स को अवार्ड के तौर पर देना चाहता था। हालांकि, लियाम आमतौर पर अपनी मां के फोन से निगरानी में खेलता था, लेकिन यह पहली बार था जब उसने इंटरनेट से इतना बड़ा ऑर्डर किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे ने कर दिया यह कारनामा
जब होली को यह पता चला, तो उन्होंने तुरंत कंपनी से कॉन्टैक्ट किया। कंपनी ने उन्हें बताया कि अगर वे डिलीवरी को रिजेक्ट कर दें तो उन्हें रिफंड मिल सकता है। लेकिन, 30 पैकेजों में से 22 पैकेज उनके दरवाजे पर बिना किसी सूचना के पहुंच चुके थे। डिलीवरी एजेंट ने न तो घंटी बजाई और न ही दरवाजा खटखटाया, जिससे होली डिलीवरी से इनकार नहीं कर सकीं।
बाद में मिली यह बड़ी मदद
अब यह स्थिति और गंभीर हो गई। होली ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली, जिसमें लिखा था, "हाय, दोस्तों। लियाम ने डम-डम के 30 डिब्बे ऑर्डर किए हैं और कंपनी उन्हें वापस नहीं लेने दे रहा है।" इस पोस्ट के बाद लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया। उनके पड़ोसियों, दोस्तों और यहां तक कि एक बैंक ने भी कुछ डिब्बे खरीदने में मदद की। मीडिया में खबर फैलने के बाद कंपनी ने आखिरकार होली को पूरा रिफंड देने का फैसला किया।
होली ने लिया यह फैसला
होली और लियाम ने कुछ लॉलीपॉप्स पास के स्कूलों और चर्चों को दान कर दिए। लॉलीपॉप कंपनी ने भी इस पूरे मामले को सकारात्मक तरीके से सुलझाने की सराहना की और कहा कि उन्हें खुशी है कि इस स्थिति का अच्छा परिणाम निकला। होली ने कहा, "जब मैंने कंपनी से कांटेक्ट किया तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं डिलीवरी से इनकार कर दूं तो मुझे पैसे वापस मिल जाएंगे। लेकिन ड्राइवर ने बिना कोई सूचना दिए पैकेज छोड़ दिए और अब वे इन्हें वापस नहीं ले रहे थे।"