सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral News Child mischief cost him dearly landlord shot him for ringing the doorbell know what happened next

Viral News: बच्चे को शैतानी करना पड़ा भारी, घर की डोर बेल बजाने पर मकान मालिक ने मारी गोली, जानें फिर क्या हुआ

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 08 May 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

Boy Was Shot News:  न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो 18 साल के हाई स्कूल छात्र माइकल बोसवर्थ जूनियर अपने दो दोस्तों के साथ इस खेल में हिस्सा ले रहा था। उन्होंने एक घर की डोरबेल बजाई और जैसे ही वे वहां से भागे घर के मालिक ने उन पर गोलियां चला दीं।

Viral News Child mischief cost him dearly landlord shot him for ringing the doorbell know what happened next
डोर बेल बजाना लड़के को पड़ा भारी - फोटो : freepik.com
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कई बार सोशल मीडिया पर हमें बच्चों के फनी वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसको हम काफी एंजॉय भी करते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर भी करते हैं। अब हाल ही में, अमेरिका में एक मामूली मजाक जानलेवा बन गया, जब ‘डिंग डोंग डिट्च’ नाम के एक खेल में शामिल एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। यह खेल आमतौर पर मस्ती के लिए खेला जाता है, जिसमें बच्चे किसी घर की डोर बेल बजाकर तुरंत वहां से भाग जाते हैं। लेकिन इस बार यह मजाक एक बेहद दर्दनाक हादसे में बदल गया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो 18 साल के हाई स्कूल छात्र माइकल बोसवर्थ जूनियर अपने दो दोस्तों के साथ इस खेल में हिस्सा ले रहा था। उन्होंने एक घर की डोरबेल बजाई और जैसे ही वे वहां से भागे घर के मालिक ने उन पर गोलियां चला दीं। बताया गया है कि वे इस पूरी शरारत का वीडियो बना रहे थे ताकि उसे टिक टॉक पर अपलोड कर सकें। हालांकि, दोनों बच्चों के साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


डोर बेल बजाकर भाग रहा था माइकल
जब लड़के भाग रहे थे और छिपने की जगह ढूंढ रहे थे तभी अचानक गोलियों की आवाज गूंजी। तभी अचानक माइकल को गोली लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका एक दोस्त घायल हुआ, जबकि तीसरा किसी तरह वहां से बचकर निकल गया। घटना के बाद दोनों लड़कों ने पुलिस को बताया कि वे सिर्फ मजाक कर रहे थे और किसी तरह की चोरी या नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था। इस गोलीकांड के बाद पुलिस ने घर के मालिक बटलर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बटलर ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि कोई उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। इसलिए उसने आत्मरक्षा में फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गोली चलाना सही था या नहीं।

घर के मालिक ने चला दी गोली
माइकल की मौत उस समय हुई जब कुछ ही घंटों बाद उसके स्कूल में डांस पार्टी आयोजित होने वाली थी। उसकी मृत्यु ने उसके परिवार, दोस्तों और स्कूल के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह घटना एक चेतावनी की तरह है कि कभी-कभी मजाक करना भी खतरनाक हो सकता है, खासकर तब जब लोग डरे हुए हों या किसी स्थिति को गलत समझ लें। एक पल की मस्ती किसी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल सकती है या खत्म भी कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed