Viral Video: बिस्तर पर चादर उठा रहा था शख्स, तभी दिखा यह खतरनाक सांप, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके
कई बार बारिश के दिनों में जमीन पर पानी भर जाने की वजह से सांप सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं। इस बीच वे स्टोर रूम, रसोई या बिस्तर जैसी जगहों पर छिप जाते हैं।

विस्तार
Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो फीड में आ जाते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जैसे ही अपने बिस्तर को झटकता है तभी अचानक चादर के भीतर से सांप निकल आता है और फुंफकारने लगता है। इस तरह का नजारा देख कोई भी डर जाए। बरसात के सीजन में अकसर सांप इंसानी बस्तियों के आसपास दिखते हैं।

कई बार बारिश के दिनों में जमीन पर पानी भर जाने की वजह से सांप सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं। इस बीच वे स्टोर रूम, रसोई या बिस्तर जैसी जगहों पर छिप जाते हैं। वहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स अपने चादर को ऊपर उठाता है उसी बीच उसके नीचे से सांप आगे सरकता है और फुंफकार मारते हुए सिर उठाता है।
शख्स ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो कि अब वायरल हो रहा है। बरसात के सीजन में काफी सांप निकलते हैं। खेत, जंगल और नालों में बरसात के सीजन में जब पानी भरने लगता है तो सांप घरों के कोनों या सूखी जगहों पर शरण लेने के लिए आ जाते हैं।
Viral Video: कूड़ेदान की गाड़ी पर डोगेश के साथ प्रैंक कर रहा था लड़का, फिर डोगेश ने किया कुछ ऐसा...
इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से सांप निकलने की खबरें आती रहती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दिनों में लोगों को सतर्क रहना चाहिए। बिस्तर पर बैठने या सोने से पहले उसको अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। इस दौरान घर के कोनों में सफाई करना भी बेहद जरूरी है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jk_forest_joya02 नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।
Viral Video: केयर टेकर की गोद में बार-बार बैठने की कोशिश कर रहा था हाथी, गजराज की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है करैत का काम अब कोबरा ने संभाल लिया क्या भाई? वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि सावधानी रखने की बात तो सही है, लेकिन ये वाला पालतू लग रहा ह, वरना सांप इतना शांत नहीं होता। वहीं कई लोग वीडियो देखने के बाद कमेंट बॉक्स में शॉकिंग रिेएक्शन दे रहे हैं।