सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A lioness entered a jeep full of passengers during a jungle safari Video goes Viral on Internet

Viral Video: जंगल सफारी के दौरान यात्रियों से भरी जीप में घुस गई शेरनी, पर्यटकों के छूटे पसीने, फिर जो हुआ..

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 18 Sep 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुछ पर्यटक एक खुली जीप में बैठकर जंगल की सैर कर रहे होते हैं। सब कुछ नॉर्मल चल रहा था, तभी अचानक एक शेरनी वहां पहुंच जाती है।

A lioness entered a jeep full of passengers during a jungle safari Video goes Viral on Internet
जीप में अचानक से घुस गई शेरनी - फोटो : एक्स@AMAZlNGNATURE
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जंगल सफारी हमेशा से ही लोगों को रोमांच और एडवेंचर का एहसास कराती है। बहुत से लोग सफारी पर जाते हैं ताकि जंगली जानवरों को करीब से देख सकें और उनकी असली दुनिया का अनुभव ले सकें। लेकिन सोचिए अगर सफारी के दौरान अचानक आपके सामने शेर या शेरनी आ जाए और वो भी आपकी गाड़ी के अंदर घुस जाए तो आपकी हालत कैसी होगी? सुनकर ही डर लग रहा है, है ना? ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुछ पर्यटक एक खुली जीप में बैठकर जंगल की सैर कर रहे होते हैं। सब कुछ नॉर्मल चल रहा था, तभी अचानक एक शेरनी वहां पहुंच जाती है। आमतौर पर लोग उम्मीद करते हैं कि इतनी नजदीक आने पर शेरनी हमला कर सकती है, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल उलटा देखने को मिला। शेरनी गाड़ी के पास आई और देखते ही देखते अंदर चढ़ गई। उस समय पर्यटकों की धड़कनें तेज हो गईं, क्योंकि किसी को नहीं पता था कि आगे क्या होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


जीप में अचानक से चढ़ गई शेरनी
पर आश्चर्य की बात यह रही कि शेरनी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। उल्टा उसने यात्रियों के पास जाकर ऐसे व्यवहार किया जैसे वो उनसे दोस्ती कर रही हो। उसने उनके करीब आकर मानो प्यार जताना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, थोड़ी देर बाद एक शेर भी वहां आ गया और उसने तो एक पर्यटक की गोद में जाकर बैठने जैसा सीन बना दिया। ये नजारा जितना डरावना था, उतना ही अनोखा भी था। गाड़ी में बैठे लोग जहां पहले डरे हुए लग रहे थे, वहीं कुछ समय बाद उन्होंने अपने मोबाइल फोन निकाल लिए और इस अनोखी घटना को कैमरे में कैद करने लगे। सोशल मीडिया पर यही वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसकी लंबाई करीब 1 मिनट 22 सेकंड है। अब तक इसे 1.7 मिलियन यानी 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही, 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इस पर लोगों ने काफी दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो सच में मौत से आमना-सामना था, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि शेरनी शांत रही।” वहीं दूसरे ने कहा, “यही है असली जंगल सफारी का रोमांच, जब इंसान प्रकृति और जंगली जानवरों के बेहद करीब होता है।” एक और शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है शेरनी भूखी नहीं थी, वरना अंजाम अलग हो सकता था। पर्यटक वाकई भाग्यशाली थे।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed