Viral Video: शराब पीकर लड़कों ने पुलिस वाले से ही छीन ली उसकी जीप, बोले- हमें घर छोड़ दो, फिर जो हुआ...
Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक तो ऐसे बैठा था मानो अपने घर के सोफे पर आराम कर रहा हो। उसने पैर फैला रखे थे और बेहद रिलैक्स अंदाज में बैठा हुआ था। वहीं पुलिसकर्मी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लगातार इन दोनों से चाबी लौटाने की मांग करते रहे।

विस्तार
असम से एक बेहद मजेदार और अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में दो युवक नशे की हालत में ऐसा ड्रामा करते दिखे कि देखने वाले हंसी रोक ही नहीं पाए। हुआ यूं कि ये दोनों युवक पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी की चाबी छीनकर उसी गाड़ी में मजे से बैठ गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक तो ऐसे बैठा था मानो अपने घर के सोफे पर आराम कर रहा हो। उसने पैर फैला रखे थे और बेहद रिलैक्स अंदाज में बैठा हुआ था। वहीं पुलिसकर्मी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लगातार इन दोनों से चाबी लौटाने की मांग करते रहे। लेकिन दोनों युवक मानने को तैयार ही नहीं थे। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

विज्ञापनविज्ञापन
A post shared by TV1 INDIA खबरों का नया अड्डा* (@tv1indialive)
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दोनों बार-बार चिल्ला रहे थे, “हमें अपना अधिकार चाहिए।” उनका तर्क भी बड़ा अजीब था। वे कह रहे थे कि चूंकि वे टैक्स भरते हैं, इसलिए गाड़ी भी उनकी हुई और पुलिस का फर्ज है कि उन्हें घर छोड़कर आए। उनके इस अजीबोगरीब तर्क ने पूरे माहौल को और मजेदार बना दिया। ड्रामे के दौरान एक युवक ने तो और भी मजेदार दावा किया। उसने कहा कि “हम कोई कानून नहीं तोड़ रहे। देख लो, हम ड्रिंक एंड ड्राइव तो नहीं कर रहे।” यानी शराब पीकर गाड़ी खुद चलाने के बजाय, उन्होंने पुलिस की गाड़ी में बैठना ज्यादा सही समझा। इतना ही नहीं, उसने पुलिस को अपना मोबाइल दिखाकर कहा कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उसका वीडियो वायरल हो जाएगा। इस बात ने तो पूरे माहौल में कॉमेडी का तड़का लगा दिया।
पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया
वीडियो बीच में खत्म हो जाता है, लेकिन खबरों के मुताबिक आखिरकार पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और उन पर जुर्माना भी लगाया। यानी उनकी इस हरकत का अंजाम उन्हें पुलिस स्टेशन तक ले गया। लेकिन असली मजा तब आया जब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, लोग इस पर जमकर मजेदार कमेंट करने लगे। किसी ने लिखा, “गुड, ये ट्रैफिक रूल्स फॉलो कर रहे हैं।” तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “पुलिस इन्हें घर नहीं, थाने छोड़ दे।” एक यूजर ने तो बड़ी ही मजेदार लाइन लिखी, “राइट्स नहीं, राइस दो।” वहीं दूसरे ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा, “आखिरकार जेल में इन्हें राइस ही मिला।” इन कमेंट्स ने पूरे मामले को कॉमेडी शो जैसा बना दिया।