{"_id":"68cb8de965e42692d30719d5","slug":"as-soon-as-the-bonnet-of-the-car-was-opened-a-huge-and-dangerous-python-emerged-video-goes-viral-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कार का बोनट खोलते ही निकला इतना बड़ा और भयानक अजगर, देखते ही लोगों के छूटे पसीने","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कार का बोनट खोलते ही निकला इतना बड़ा और भयानक अजगर, देखते ही लोगों के छूटे पसीने
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घर के बाहर खड़ी कार का बोनट खुला हुआ है। वहां मौजूद दो लोग इंजन के पास से अजगर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इतने बड़े अजगर को कार में छिपा देखकर लोगों का डरना लाजमी था।

कार का बोनट खोलते ही निकला अजगर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। इस वीडियो में घर के बाहर खड़ी एक कार से अचानक अजगर निकलते हुए दिखाई दिया। कार से सांप निकलते ही आसपास के लोगों के होश उड़ गए और पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घर के बाहर खड़ी कार का बोनट खुला हुआ है। वहां मौजूद दो लोग इंजन के पास से अजगर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इतने बड़े अजगर को कार में छिपा देखकर लोगों का डरना लाजमी था। कुछ लोग दूर से खड़े होकर वीडियो बना रहे थे तो कुछ लोग पास जाकर देखने की कोशिश कर रहे थे। अजगर जैसे खतरनाक जीव को कार में देखकर लोग सकते में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग को तुरंत दी सूचना
स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और बड़ी सावधानी से अजगर को कार से बाहर निकाला। अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी को चोट नहीं आई और अजगर को भी बिना नुकसान पहुंचाए वापस उसके प्राकृतिक आवास में भेज दिया गया। हालांकि, जिस समय अजगर कार में पाया गया, उस दौरान कॉलोनी के लोगों के बीच भारी दहशत फैल गई थी।
अजगर दिखे तो तुरंत करें ये काम
इस घटना के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे कि अगर कभी घर या आसपास के इलाके में अजगर दिखाई दे जाए तो क्या करना चाहिए? अक्सर लोग डर के मारे खुद ही सांप को मारने या पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय सावधानी बरतनी चाहिए। सबसे पहले, अजगर से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए। उसे छूने या पकड़ने की कोशिश बिल्कुल न करें, क्योंकि इससे वह घबरा सकता है और आक्रामक हो सकता है। दूसरे, यह सुनिश्चित करें कि बच्चे और पालतू जानवर अजगर के पास न जाएं। उन्हें समझाएं कि सांप को छूना या उसके नजदीक जाना खतरनाक हो सकता है।