Viral Video: शादी में दिखा अनोखा नजारा, दुल्हन की सहेलियां भी साथ में लेने लगीं फेरे, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की सहेलियां उसके लिए ओवर-केयरिंग नजर आ रही हैं। भारी लहंगे की वजह से जब दुल्हन ठीक से चल नहीं पा रही थी तो ये देखते ही उसकी सहेलियां उसकी मदद के लिए आगे आ जाती हैं।
विस्तार
Bride Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़े कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। जिसमें दुल्हन की एंट्री से लेकर बारातियों की मस्ती तक के काफी वीडियो वायरल होते हैं। इन दिनों फेरे लेती एक दुल्हन का वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह दुल्हन की सहेलियां उसके लिए ओवर-केयरिंग नजर आ रही हैं।
Viral Video: विदेशी लड़के ने जब गाया 'आशिकी 2' का सुपरहिट गाना, प्रियंका चोपड़ा ने भी कर दी तारीफ
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन लाल रंग का भारी लहंगा पहन कर फेरे ले रही है, लेकिन भारी लहंगे की वजह से वह ठीक से चल नहीं पा रही है। ये देखते ही उसकी सहेलियां उसकी मदद के लिए आगे आ जाती हैं और उसका लहंगा पकड़कर उसके साथ ही फेरे लेने लगती है। जिसके बाद से उन्हें टोक कर कहा जाता है कि तुम लोग साथ न चलो वरना तुम भी शादीशुदा मानी जाओगी। यह सुनते ही दूल्हा-दुल्हन के साथ वहां मौजूद पंडित जी भी हंसने लगे तो वहीं दुल्हन की सहेलियां भी शरमा गईं।
बता दें कि सात फेरे हिंदू विवाह का अहम हिस्सा हैं, जिसमें वर-वधू अग्नि को साक्षी मानकर सात कदम चलते हैं और सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने, प्यार, सम्मान, और कर्तव्य निभाने के वचन लेते हैं।
दुल्हा- दुल्हन के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @time4knowledge नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। तो वहीं लोग इस पर लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एक वीडियो में इतनी डाइवर्सिटी, बहुत क्यूट। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, दूल्हा चुपचाप सब होते हुए देख रहा था।