{"_id":"681c5249f79544b1ce0f771e","slug":"viral-video-the-dedication-of-the-cook-is-being-praised-he-was-cooking-food-with-umbrella-even-in-heavy-rain-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: हलवाई के डेडिकेशन की हो रही है तारीफ, झमाझम बारिश में भी छतरी लेकर बना रहा था खाना","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: हलवाई के डेडिकेशन की हो रही है तारीफ, झमाझम बारिश में भी छतरी लेकर बना रहा था खाना
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 08 May 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Cooking With Umbrella: हाल ही में, ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हलवाई को झमाझम बारिश के बीच सड़क के किनारे छाता पकड़े हुए खाना बनाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो न केवल हलवाई की मेहनत को दिखाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि काम के प्रति उसकी लगन कितनी मजबूत है।

झमाझम बारिश में खाना बनाता दिखा हलवाई
- फोटो : इंस्टाग्राम

Trending Videos
विस्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन एक नया वीडियो वायरल होता है और इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं और उन्हें बार-बार देखा जाता है। हाल ही में, ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हलवाई को झमाझम बारिश के बीच सड़क के किनारे छाता पकड़े हुए खाना बनाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो न केवल हलवाई की मेहनत को दिखाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि काम के प्रति उसकी लगन कितनी मजबूत है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में हलवाई बारिश में भी अपने चूल्हे के पास खड़ा है और एक बड़े बर्तन में खाना पका रहा है। वह अपने एक हाथ में छाता पकड़े हुए है, ताकि खुद को बारिश से बचा सके और दूसरे हाथ से खाना तैयार कर रहा है। इस दौरान बारिश की बूंदें जोर-जोर से गिर रही हैं, लेकिन हलवाई का ध्यान सिर्फ अपने काम पर है। वह बारिश की परवाह किए बिना पूरे ध्यान से खाना बना रहा है। हलवाई की इस मेहनत को देखकर लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं। उसने यह साबित कर दिया कि जब इंसान को अपने काम से प्यार हो तो कोई भी मुश्किल उसे रोक नहीं सकती।
लोगों ने की हलवाई की सराहना
यह वीडियो किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज पर इसे शेयर किया गया है और अब इस वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं। लोग इस हलवाई की कड़ी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "इतना प्रोफेशनल आदमी हमने कभी नहीं देखा।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इस हलवाई का हौसला बारिश भी नहीं तोड़ पाई।" तीसरे ने कहा, "भारत में सिर्फ मेहनती लोगों की जगह है।" इन सभी कमेंट्स से साफ है कि लोग इस हलवाई की मेहनत और काम के प्रति उसके समर्पण की बहुत सराहना कर रहे हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हलवाई की मेहनत को लेकर कई और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक छोटी सी चीज जैसे कि छाता और चूल्हा, किसी की मेहनत को बखूबी पूरा कर सकती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो यह भी बताता है कि अगर इंसान मेहनत करने का इरादा रखता है तो उसे कोई भी रुकावट या परेशानी नहीं रोक सकती।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में हलवाई बारिश में भी अपने चूल्हे के पास खड़ा है और एक बड़े बर्तन में खाना पका रहा है। वह अपने एक हाथ में छाता पकड़े हुए है, ताकि खुद को बारिश से बचा सके और दूसरे हाथ से खाना तैयार कर रहा है। इस दौरान बारिश की बूंदें जोर-जोर से गिर रही हैं, लेकिन हलवाई का ध्यान सिर्फ अपने काम पर है। वह बारिश की परवाह किए बिना पूरे ध्यान से खाना बना रहा है। हलवाई की इस मेहनत को देखकर लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं। उसने यह साबित कर दिया कि जब इंसान को अपने काम से प्यार हो तो कोई भी मुश्किल उसे रोक नहीं सकती।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने की हलवाई की सराहना
यह वीडियो किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज पर इसे शेयर किया गया है और अब इस वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं। लोग इस हलवाई की कड़ी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "इतना प्रोफेशनल आदमी हमने कभी नहीं देखा।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इस हलवाई का हौसला बारिश भी नहीं तोड़ पाई।" तीसरे ने कहा, "भारत में सिर्फ मेहनती लोगों की जगह है।" इन सभी कमेंट्स से साफ है कि लोग इस हलवाई की मेहनत और काम के प्रति उसके समर्पण की बहुत सराहना कर रहे हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हलवाई की मेहनत को लेकर कई और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक छोटी सी चीज जैसे कि छाता और चूल्हा, किसी की मेहनत को बखूबी पूरा कर सकती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो यह भी बताता है कि अगर इंसान मेहनत करने का इरादा रखता है तो उसे कोई भी रुकावट या परेशानी नहीं रोक सकती।