Viral Video: रैपिडो ड्राइवर की बदतमीजी पर महिला का पलटवार, बीच सड़क पर उतारने के बाद सीधे पहुंची पुलिस के पास
Viral Video: वीडियो में महिला रोते हुए बताती है कि वह रात में ऑफिस से घर लौट रही थी। उसने रैपिडो कैब ली थी, लेकिन रास्ते में ड्राइवर तेज आवाज में गाने चला रहा था।
विस्तार
ऑनलाइन कैब बुकिंग ऐप्स पर लोग इसलिए भरोसा करते हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके। खासकर महिलाएं रात के समय इन प्लेटफॉर्म्स को इसलिए चुनती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह विकल्प ज्यादा भरोसेमंद है। लेकिन हाल ही में सामने आए एक वायरल वीडियो ने इस भरोसे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में रैपिडो कैब ड्राइवर द्वारा एक महिला के साथ किए गए अपमानजनक और डराने वाले व्यवहार ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में महिला रोते हुए अपनी पूरी आपबीती बताती नजर आती है। उसका कहना है कि वह रात में ऑफिस से घर लौट रही थी और उसने रैपिडो कैब बुक की थी। रास्ते में ड्राइवर तेज आवाज में गाने चला रहा था। महिला उस समय फोन पर बात कर रही थी, इसलिए उसने ड्राइवर से गाने की आवाज कम करने के लिए कहा। शुरुआत में ड्राइवर ने उसकी बात को नजरअंदाज किया। जब महिला ने तीसरी बार विनम्रता से कहा, तो ड्राइवर अचानक भड़क गया।
ड्राइवर ने महिला के साथ की बदतमीजी
महिला के अनुसार ड्राइवर ने बेहद गंदी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उसने कहा कि यह उसके पिता की गाड़ी नहीं है और वह किसी के कहने पर कुछ नहीं करेगा। ड्राइवर की इस बदतमीजी से महिला घबरा गई और उसने विरोध किया। महिला ने ड्राइवर से कहा कि वह उसे सुरक्षित तरीके से घर तक छोड़ दे, क्योंकि बाहर ठंड थी और रात का समय था।
ड्राइवर ने बीच सड़क पर उतारा
इसके बावजूद ड्राइवर ने महिला की बात नहीं मानी। उसने उसे बीच सड़क पर उतरने के लिए कहा। महिला ने आग्रह किया कि जब तक दूसरी कैब नहीं आ जाती, तब तक उसे गाड़ी में बैठने दिया जाए। इसी दौरान ड्राइवर ने गुस्से में गाड़ी आगे बढ़ा दी। महिला किसी तरह उससे गाड़ी रुकवाने में सफल रही। इसके बाद ड्राइवर भी गाड़ी से उतर गया और वहां माहौल और ज्यादा डरावना हो गया।
महिला पहुंची पुलिस स्टेशन
पहले तो महिला ने वहां से निकलने के लिए दूसरी कैब बुक करने की कोशिश की। लेकिन बाद में उसने फैसला किया कि वह इस गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाएगी। वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरी घटना की शिकायत की। महिला का आरोप है कि शुरुआत में उसे शिकायत न करने के लिए मनाने की कोशिश भी की गई। हालांकि बाद में ड्राइवर को पुलिस स्टेशन बुलाया गया।
लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
महिला ने अपनी मां और बहन को भी पुलिस स्टेशन बुलाया। जब वहां बात पूरी तरह से नहीं बनी तो अगले दिन महिला ने जिला अदालत में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। अपने वीडियो में महिला साफ कहती है कि वह यह लड़ाई सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए लड़ रही है, जो डर की वजह से चुप रह जाती हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @stargirl_on_the_go नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ लिखा गया कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और गलत करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। यह वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुंच गया। हजारों यूजर्स ने महिला का समर्थन किया और कैब कंपनियों से सख्त कार्रवाई की मांग की।