PM Modi Assam Visit: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मिलेंगी नई सुविधाएं, पीएम ने बताया विकास का उत्सव; कांग्रेस पर बरसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन विकास के अवसर का दिन है। यह केवल असम का नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के विकास का जश्न है। आइए जानते है पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा?
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि आज का दिन विकास का उत्सव है। यह केवल असम का नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के विकास का जश्न है। पीएम मोदी ने आगे वहां उपस्थित सभी लोगों से अपने फोन के फ्लैश को जलाने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि असम में विकास का पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में असम और पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
गुवाहाटी में पीएम मोदी ने सड़क शो की शुरुआत की
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के बाद असम की राजधानी गुवाहाटी में सड़क शो की शुरुआत की। यह रोड शो सारुसजाई से असम भाजपा मुख्यालय तक निकाला गया। सड़क शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने झंडे और पोस्टर लेकर रैली में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी इस रोड शो के माध्यम से जनता से सीधे जुड़े और पार्टी की योजनाओं तथा विकास कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।
पीएम मोदी बोले- आधुनिक एयरपोर्ट और सड़कें राज्य के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जब किसी राज्य में आधुनिक और विश्वस्तरीय हवाई अड्डे बनते हैं, तो इससे उस राज्य के लिए नई संभावनाएं और अवसर खुलते हैं। ऐसे एयरपोर्ट राज्य के बढ़ते आत्मविश्वास और जनता के भरोसे की मजबूत नींव बनते हैं। उन्होंने कहा कि आज असम में जिस तरह की शानदार और आधुनिक सड़कें और हाईवे बन रहे हैं, उन्हें देखकर हर कोई कहता है कि अब असम के साथ सही न्याय हो रहा है।
कांग्रेस पर भी जमकर बरसे पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूरे पूर्वोत्तर का विकास कभी एजेंडे में नहीं था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेताओं का सोच था कि असम और पूर्वोत्तर में कौन जाता है?
पीएम मोदी ने कहा कि इसी सोच की वजह से दशकों तक इस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा हुई। उन्हें आधुनिक एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे या हाईवे की जरूरत नहीं समझी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की ये गलतियां दशकों तक जारी रहीं, लेकिन उनकी सरकार एक-एक करके इन गलतियों को सुधार रही है और पूर्वोत्तर को विकास की नई दिशा दे रही है।
पीएम मोदी बोले- बांस को मिला ‘घास’ का दर्जा, पहले इसे पेड़ माना जाता था
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2014 से पहले देश में एक कानून था, जिसमें बांस को काटने की अनुमति नहीं थी क्योंकि इसे पेड़ माना जाता था। जबकि दुनिया में बांस को एक पौधा (प्लांट) माना जाता है। पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने इस कानून को बदलकर बांस को सही पहचान दिलाई और इसे घास की श्रेणी में रखा। इससे बांस के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा मिला और किसानों तथा उद्योगों को फायदा हुआ।
ये भी पढ़ें:- PM Modi: 'बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा', नादिया रैली को कोलकाता से पीएम मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले के समय में असम और पूर्वोत्तर भारत का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं था। लेकिन अब केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है और तेजी से काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में असम और पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के नए रास्तों पर आगे बढ़ेगा और यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पीएम मोदी बोले- असम में विकास की धारा बिना रुके बह रही
इस दौरान पीएम मोदी ने असम की विकास को लेकर भी कई सारी बातें कही। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर असम के विकास में नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ब्रह्मपुत्र नदी असम में लगातार बहती रहती है, उसी तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत राज्य में विकास की धारा भी बिना रुके आगे बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की धरती से उनका गहरा जुड़ाव है और यहां के लोगों का प्यार और अपनापन उन्हें लगातार प्रेरित करता है। उन्होंने खास तौर पर असम और पूरे पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों के स्नेह का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उन्हें पूर्वोत्तर के विकास के लिए और मजबूती से काम करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में असम और पूर्वोत्तर भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य में लगातार नए विकास कार्य होते रहेंगे।
असम की धरमी से मेरा अलग लगाव- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने असम की धरती से उनके लगाव की बात पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि असम की धरती से मेरा लगाव, यहां के लोगों का प्यार और स्नेह, और खासकर असम व पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों का अपनापन मुझे लगातार प्रेरित करता है और पूर्वोत्तर के विकास को ताकत देता है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर असम के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।
पीएम मोदी बोले- भारत की विकास यात्रा में पूर्वोत्तर और असम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। पिछले 11 वर्षों में इस बदलाव में सबसे बड़ा योगदान आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास का रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार 2047 के लिए तैयारी कर रही है।
पीएम मोदी ने बताया कि विकसित भारत के इस मिशन में हर राज्य और क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के जरिए पूर्वोत्तर को प्राथमिकता दी गई, और आज असम को भारत के ‘ईस्टर्न गेटवे’ के रूप में उभरते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि असम भारत को आसियान देशों से जोड़ने में पुल की तरह काम कर रहा है, और यह शुरुआत भविष्य में और भी बड़े विकास की ओर ले जाएगी।
पीएम मोदी ने किया टर्मिनल का निरीक्षण
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। यह नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल-2 भवन हर साल करीब 1 करोड़ 31 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। इस टर्मिनल के निर्माण पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत आई है।इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, विमानन मंत्री राममोहन नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the new terminal building of the Lokapriya Gopinath Bardoloi International Airport in Guwahati, Assam
— ANI (@ANI) December 20, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/c9KSGKJ1rT
एयरपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की कुल लागत 5,000 करोड़ रुपये है। इसमें से 1,000 करोड़ रुपये खास तौर पर विमानों की मरम्मत, रखरखाव और ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधाओं के लिए रखे गए हैं। इससे भविष्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
नए एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का सम्मान
एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री को सम्मानित किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आयोजित समारोह में राज्य और केंद्र सरकार के कई मंत्री, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। नेताओं ने नए टर्मिनल भवन को असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए अहम कदम बताया।
ये भी पढ़ें:- Congress: 'प्रधानमंत्री ने शांति बिल जबरन क्यों पास कराया, हमें पता चल गया है', सरकार पर कांग्रेस का निशाना
असम के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर एयरपोर्ट का नाम
गौरतलब है कि हवाई अड्डे का नाम असम के पहले मुख्यमंत्री लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट के बाहर उनकी 80 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया। नया टर्मिनल करीब 1 लाख 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है। इसका डिजाइन असम की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है, जो राज्य की पहचान को दर्शाता है।अधिकारियों ने बताया कि यह एयरपोर्ट पूर्वोत्तर भारत के लिए एक बड़ा विमानन केंद्र बनेगा और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए प्रवेश द्वार के रूप में भी काम करेगा। इससे पर्यटन, व्यापार और क्षेत्र के विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।