{"_id":"6946b5c60415a7b5a30eae33","slug":"amar-ujala-batras-big-fat-wedding-culture-in-india-and-its-effects-podcast-news-and-updates-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amar Ujala Batras: दिखावे की शादी, भविष्य पर पड़ रही भारी! कितनी नुकसानदेह यह संस्कृति, देखें पॉडकास्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amar Ujala Batras: दिखावे की शादी, भविष्य पर पड़ रही भारी! कितनी नुकसानदेह यह संस्कृति, देखें पॉडकास्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 20 Dec 2025 08:12 PM IST
विज्ञापन
अमर उजाला बतरस।
- फोटो : AUW
विज्ञापन
अमर उजाला बतरस एक और हफ्ते आम लोगों की जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दे के साथ हाजिर है। इस हफ्ते पॉडकास्ट में चर्चा हुई बड़ी शादियों की संस्कृति की। दरअसल, भारत में बिग फैट वेडिंग की संस्कृति तेजी से उभरी है। हजारों कमाने वाले लोग लाखों खर्च कर शादी कर रहे हैं। वहीं, लाखों कमाने वाले करोड़ों खर्च कर रहे हैं। हालांकि, यह स्थितियां वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, इसका फैसला नहीं करतीं। इन सभी बातों से शादी में सम्मिलित जोड़ों को ही गुजरना पड़ता है। एंकर नंदिता कुदेशिया ने इस हफ्ते बतरस में इन्हीं मुद्दों पर दो विशेषज्ञों से बात की और जाना की आखिर यह संस्कृति किस हद तक फैली है और कितनी नुकसानदेह है।
इस पूरे पॉडकास्ट को आप शनिवार रात आठ बजे अमर उजाला के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुन सकते हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पूरे पॉडकास्ट को आप शनिवार रात आठ बजे अमर उजाला के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुन सकते हैं।