सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra: Major jolt for MVA and Ajit Pawar's NCP as 20 leaders join BJP ahead of PCMC polls

PCMC Elections: बीएमसी चुनाव से पहले MVA और अजित गुट को झटका; भाजपा को बढ़त, 20 से ज्यादा नेता हुए शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 20 Dec 2025 11:09 PM IST
सार

Major Jolt For MVA And NCP: पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी। ऐसे में यह सियासी हलचल भाजपा के लिए बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। 

विज्ञापन
Maharashtra: Major jolt for MVA and Ajit Pawar's NCP as 20 leaders join BJP ahead of PCMC polls
पीसीएमसी चुनावों से पहले पुणे में कई नेता भाजपा में शामिल। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को करीब 20 पूर्व नगरसेवकों और पदाधिकारियों को पार्टी में शामिल कर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। इनमें महायुति की सहयोगी पार्टी अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 12 नेता भी शामिल हैं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - बीएसएफ भर्ती: कांस्टेबल पद के लिए पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50%, सरकार ने 10 साल पुराना नियम बदला
विज्ञापन
विज्ञापन


एनसीपी से ये-ये नेता हुए शामिल
मुंबई में हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व बोसरी से भाजपा विधायक महेश लांडगे और चिंचवड़ से विधायक शंकर जगताप ने किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद हुए इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम को भाजपा के संगठनात्मक विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। अजित पवार गुट की एनसीपी से जिन प्रमुख नेताओं ने भाजपा का दामन थामा, उनमें पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष उषा वाघेरे, प्रशांत शितोले, पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे, पूर्व महापौर राजू मिसाल, पूर्व विपक्ष नेता विनोद नाडे, समीर मसुलकर और नवनाथ जगताप शामिल हैं।

भाजपा नगर निगम चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज करेगी- महेश लांडगे
इस मौके पर विधायक महेश लांडगे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण के नेतृत्व में लोगों का भरोसा भाजपा की विकास राजनीति पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी नगर निगम चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज करेगी। विधायक शंकर जगताप ने कहा कि पिंपरी-चिंचवड़ एक औद्योगिक और आईटी हब के रूप में पहचाना जाता है। यहां रोजगार के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि नए नेताओं के साथ मिलकर शहर के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

यह भी पढ़ें - Foreign Nationals In Karnataka: उडुपी के रिसॉर्ट में नौ अवैध विदेशी पकड़े गए, तीन बच्चे भी; ऐसे हुआ पर्दाफाश

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 29 नगर निगमों, मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ समेत, के चुनावों की घोषणा कर दी है। ऐसे में भाजपा की यह सियासी चाल आने वाले चुनावों पर गहरा असर डाल सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed