सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Voting completed in 23 local bodies in Maharashtra; turnout at 47.04 per cent till afternoon

Local Body Elections: महाराष्ट्र के 23 नगर निकायों में मतदान संपन्न, दोपहर तक 47% वोटिंग; 21 दिसंबर को मतगणना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 20 Dec 2025 09:10 PM IST
सार

महाराष्ट्र में 23 नगर निकायों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए हुए मतदान के बाद 21 दिसंबर को मतों की गणना होगी। इस चुनाव में कई जगहों पर सत्तागधारी गठबंधन के दल, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच भी मुकाबला देखने को मिला है।

विज्ञापन
Voting completed in 23 local bodies in Maharashtra; turnout at 47.04 per cent till afternoon
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के 23 नगर निकायों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों, में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए मतदान शनिवार को शाम 5.30 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसके साथ ही इन निकायों में सदस्यों के 143 रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले गए। सुबह 7.30 बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर तक 47.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम मतदान प्रतिशत रविवार को जारी किया जाएगा।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Politics: 'मतुआ समुदाय की समस्याओं पर कोई बात नहीं की', PM मोदी के वर्चुअल भाषण पर TMC का वार; लगाए गंभीर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन


बारामती और अंबरनाथ में भी डाले गए वोट
इन चुनावों में पुणे जिले की बारामती और ठाणे जिले की अंबरनाथ जैसी प्रमुख नगर परिषदें भी शामिल रहीं। नासिक जिले के सिन्नर, ओझर और चांदवड़ की छह वार्डों में औसतन 49.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी दौरान सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में एक 25 वर्षीय युवक को फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपने भाई के नाम पर वोट डालने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया।

21 दिसंबर को होगी मतों की गिनती
राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 2 दिसंबर को हुए पहले चरण सहित कुल 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के मतों की गिनती 21 दिसंबर (रविवार) सुबह 10 बजे से शुरू होगी। पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हुआ था। कुछ स्थानों पर चुनाव बिना मुकाबले के संपन्न हुए। डोंडाइचा नगर परिषद और अंगार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रहा, जबकि जामनेर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भी कोई मुकाबला नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें - Congress: 'गांधी को दिलों से नहीं मिटाया जा सकता', मनरेगा पर जारी सियासत के बीच केंद्र पर भड़के सलमान खुर्शीद

राजनीतिक रूप से चुनावी मैदान दिलचस्प रहा
कई जगहों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के दल, भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी, आपस में ही आमने-सामने दिखे। वहीं, महायुति और विपक्षी महा विकास आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर के साथ-साथ गठबंधनों के भीतर 'मैत्रीपूर्ण मुकाबले' भी देखने को मिले। अब निगाहें रविवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जो इन स्थानीय निकायों की राजनीतिक दिशा तय करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed