सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   woman went to a restaurant with her husband wearing a simple suit salwar she was stopped outside the gate

Viral Video: सादा सूट सलवार पहनकर पति के साथ रेस्तरां गई महिला तो बाहर गेट पर ही रोक दिया, हुई खूब आलोचना

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 08 Aug 2025 04:07 PM IST
सार

Viral Video: ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया। पीतमपुरा के रेस्तरां में एक कपल डिनर के लिए पहुंचा। महिला ने कुर्ती, पजामी और दुपट्टा पहना था, जबकि उनके पति साधारण टी-शर्ट और जींस में थे।

विज्ञापन
woman went to a restaurant with her husband wearing a simple suit salwar she was stopped outside the gate
सूट-सलवार में पति संग डिनर करने आई थी महिला - फोटो : एक्स@rose_k01
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्सर हम सभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ बाहर खाने के लिए रेस्तरां जाते हैं। इन जगहों को हम इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यहां हम आराम से, अपने मनपसंद और आरामदायक कपड़ों में बैठकर खाना खा सकते हैं। रेस्तरां का माहौल आमतौर पर अनौपचारिक होता है, जहां कपड़ों को लेकर ज्यादा नियम-कानून नहीं होते। लेकिन सोचिए अगर रेस्टोरेंट में भी ऑफिस की तरह ड्रेस कोड लागू हो जाए तो यह अनुभव बदल जाएगा। क्लब या किसी खास कार्यक्रम में ड्रेस कोड होना तो ठीक है, लेकिन सिर्फ खाने के लिए कपड़ों पर पाबंदी लगाना कई लोगों को अजीब लगता है। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया। पीतमपुरा के रेस्तरां में एक कपल डिनर के लिए पहुंचा। महिला ने कुर्ती, पजामी और दुपट्टा पहना था, जबकि उनके पति साधारण टी-शर्ट और जींस में थे। इन कपड़ों में कोई भी गलत बात नहीं थी फिर भी रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। कारण यह बताया गया कि वे पारंपरिक भारतीय कपड़ों में थे और रेस्तरां का ड्रेस कोड कुछ अलग था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

सूट सलवार पहनने पर नहीं मिली रेस्तरां में एंट्री
इस बात से कपल नाराज हो गया। उन्होंने रेस्तरां के बाहर खड़े होकर विरोध किया। उनका कहना था कि भारत में रहकर भारतीय कपड़े पहनने पर रोक लगाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने इसे भारतीय परंपराओं और मूल्यों का अपमान बताया।



 रेस्तरां के मैनेजर ने मांगी माफी
जब मामला बढ़ गया तो रेस्तरां का मैनेजर बाहर आया और कपल से माफी मांगी। उसने रिसेप्शनिस्ट के व्यवहार के लिए खेद जताया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। एक्स पर @rose_k01 नाम की एक यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं और लोगों की राय दो हिस्सों में बंट गई।

लोगों ने की आलोचना
कई यूजर्स ने रेस्तरां की आलोचना की। एक ने लिखा, “ऐसे रेस्टोरेंट को बंद कर देना चाहिए जो हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं।” एक और ने कहा, “हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी होनी चाहिए, चाहे वो कहीं भी खाने जाए।” कई लोगों ने यह भी लिखा कि कपड़ों के आधार पर किसी को रोकना गलत है, खासकर तब जब कपड़े सभ्य हों।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए रिएक्शंस
वहीं, कुछ लोगों ने रेस्तरां का समर्थन भी किया। उनका कहना था कि अगर यह उनकी निजी प्रॉपर्टी है तो वे अपने हिसाब से ड्रेस कोड लागू कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर नियम पसंद नहीं थे, तो किसी और रेस्तरां में जाकर खाना चाहिए था, इस तरह तमाशा करने की जरूरत नहीं थी।” इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है। क्या रेस्टोरेंट को ड्रेस कोड तय करने का अधिकार होना चाहिए या फिर ग्राहकों को अपनी सुविधा और संस्कृति के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी होनी चाहिए?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed