Viral Video: सादा सूट सलवार पहनकर पति के साथ रेस्तरां गई महिला तो बाहर गेट पर ही रोक दिया, हुई खूब आलोचना
Viral Video: ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया। पीतमपुरा के रेस्तरां में एक कपल डिनर के लिए पहुंचा। महिला ने कुर्ती, पजामी और दुपट्टा पहना था, जबकि उनके पति साधारण टी-शर्ट और जींस में थे।
विस्तार
अक्सर हम सभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ बाहर खाने के लिए रेस्तरां जाते हैं। इन जगहों को हम इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यहां हम आराम से, अपने मनपसंद और आरामदायक कपड़ों में बैठकर खाना खा सकते हैं। रेस्तरां का माहौल आमतौर पर अनौपचारिक होता है, जहां कपड़ों को लेकर ज्यादा नियम-कानून नहीं होते। लेकिन सोचिए अगर रेस्टोरेंट में भी ऑफिस की तरह ड्रेस कोड लागू हो जाए तो यह अनुभव बदल जाएगा। क्लब या किसी खास कार्यक्रम में ड्रेस कोड होना तो ठीक है, लेकिन सिर्फ खाने के लिए कपड़ों पर पाबंदी लगाना कई लोगों को अजीब लगता है। तो आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया। पीतमपुरा के रेस्तरां में एक कपल डिनर के लिए पहुंचा। महिला ने कुर्ती, पजामी और दुपट्टा पहना था, जबकि उनके पति साधारण टी-शर्ट और जींस में थे। इन कपड़ों में कोई भी गलत बात नहीं थी फिर भी रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। कारण यह बताया गया कि वे पारंपरिक भारतीय कपड़ों में थे और रेस्तरां का ड्रेस कोड कुछ अलग था।
See what is happening in Delhi restaurant Tubata in Pitampura. A couple was denied entry and not allowed to enter just because they were wearing Indian attire! pic.twitter.com/xCw5bFw0Zb
— Rosy (@rose_k01) August 8, 2025
सूट सलवार पहनने पर नहीं मिली रेस्तरां में एंट्री
इस बात से कपल नाराज हो गया। उन्होंने रेस्तरां के बाहर खड़े होकर विरोध किया। उनका कहना था कि भारत में रहकर भारतीय कपड़े पहनने पर रोक लगाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने इसे भारतीय परंपराओं और मूल्यों का अपमान बताया।
रेस्तरां के मैनेजर ने मांगी माफी
जब मामला बढ़ गया तो रेस्तरां का मैनेजर बाहर आया और कपल से माफी मांगी। उसने रिसेप्शनिस्ट के व्यवहार के लिए खेद जताया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। एक्स पर @rose_k01 नाम की एक यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं और लोगों की राय दो हिस्सों में बंट गई।
लोगों ने की आलोचना
कई यूजर्स ने रेस्तरां की आलोचना की। एक ने लिखा, “ऐसे रेस्टोरेंट को बंद कर देना चाहिए जो हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं।” एक और ने कहा, “हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी होनी चाहिए, चाहे वो कहीं भी खाने जाए।” कई लोगों ने यह भी लिखा कि कपड़ों के आधार पर किसी को रोकना गलत है, खासकर तब जब कपड़े सभ्य हों।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए रिएक्शंस
वहीं, कुछ लोगों ने रेस्तरां का समर्थन भी किया। उनका कहना था कि अगर यह उनकी निजी प्रॉपर्टी है तो वे अपने हिसाब से ड्रेस कोड लागू कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर नियम पसंद नहीं थे, तो किसी और रेस्तरां में जाकर खाना चाहिए था, इस तरह तमाशा करने की जरूरत नहीं थी।” इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है। क्या रेस्टोरेंट को ड्रेस कोड तय करने का अधिकार होना चाहिए या फिर ग्राहकों को अपनी सुविधा और संस्कृति के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी होनी चाहिए?