Gold Silver Price: मजबूत मांग के बीच सोने की कीमत में 900 रुपये की बढ़त, चांदी 125600 पर स्थिर
Gold Silver Price: शुक्रवार को सोने की कीमत 900 रुपये की तेजी के साथ 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।

विस्तार
मजबूत वैश्विक रुख और स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को राजधानी में सोने की कीमत 900 रुपये की तेजी के साथ 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 900 रुपए बढ़कर 1,06,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: GST Reforms: जीएसटी में कटौती से ज्वेलर्स को मिलेगा लाभ; सोने-चांदी की कीमतों पर क्या होगा असर, यहां जानें
Niti Aayog: 2030 तक दालों के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, नीति आयोग ने कहा- उत्पादन दोगुना करना लक्ष्य
व्यापारियों ने कहा कि यह तेजी इस विश्वास के बीच बढ़ रही है कि फेडरल रिजर्व 16-17 सितंबर को होने वाली अपनी नीतिगत बैठक में ब्याज दर में कटौती का विकल्प चुन सकता है।
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने को सहारा दिया
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में कमी और सुरक्षित निवेश की मांग की उम्मीदों के चलते, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में तेजी आई। गुरुवार की निराशाजनक रोजगार रिपोर्ट के बाद, बाजार सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की पूरी उम्मीद कर रहा था। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर प्रगति की कमी के कारण निराशावाद ने भी सुरक्षित निवेश के लिए मांग बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: GST 2.0: केंद्र सुनिश्चित करेगा जीएसटी की दरों में कटौती का लाभ आम लोगों को मिले, पीयूष गोयल ने बताया कैसे?
वैश्विक बाजारों में बढ़ें सोने-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना बढ़कर 3,551.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं हाजिर चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 40.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार
मीरा एसेट शेयरखान के कमोडिटीज एवं करेंसी प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि आज जारी होने वाली अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट है। यह अमेरिकी रोजगार बाजार की स्थिति पर अधिक प्रकाश डालेगी, जो बदले में फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति निर्णय को आकार देगी। सिंह ने कहा कि फेड अब मुद्रास्फीति नियंत्रण के बजाय रोजगार बाजार पर अधिक ध्यान दे रहा है। कमजोर रिपोर्ट से लगातार ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ जाएगी।