{"_id":"69415e50ac95a551710d7e25","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-and-silver-price-today-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: सोना 1700 रुपये टूटकर 1,35,900 रुपये के भाव पर, चांदी की कीमतों में क्या बदला?","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price: सोना 1700 रुपये टूटकर 1,35,900 रुपये के भाव पर, चांदी की कीमतों में क्या बदला?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 16 Dec 2025 06:58 PM IST
सार
Gold Silver Price: चार दिन दिन की रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना ₹1700 टूटकर 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। जानें अखिल भारतीय सर्राफा संघ के नए रेट्स और बाजार में मुनाफावसूली के कारण कीमतों पर पड़े असर के बारे में।"
विज्ञापन
सोने चांदी का भाव
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
चार दिन की रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की कीमतों में मंगलवार को नरमी दिखी। आखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सोना 1700 रुपये टूटकर 1,35,900 रुपये के भाव पहुंच गया। यह नरमी वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमजोरी के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण आई।
Trending Videos
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 4000 रुपये की बढ़त के साथ 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया था। पिछले चार सत्रों में सोने की कीमतों में 6000 रुपये की बढ़ोतरी दिखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुसंधान विश्लेषक - कमोडिटी और मुद्रा, जतीन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई और ये अस्थिर बनी रहीं, जिससे वैश्विक बाजारों में पीली धातु 4,275 अमेरिकी डॉलर के स्तर की ओर फिसल गई और दबाव में बनी रही।"
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने भी इसी भावना को व्यक्त करते हुए कहा, "घरेलू सोने की कीमतों में भी नरमी आई, जिससे चार दिनों की बढ़त रुक गई। हालांकि, भारतीय रुपये की लगातार कमजोरी ने इन नुकसानों को काफी हद तक कम कर दिया, जो रिकॉर्ड निचले स्तर पर बना रहा।"
स्थानीय बुलियन बाजारों में चांदी की कीमतों में भी 1,000 रुपये की गिरावट आई और यह 1,98,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। एसोसिएशन के अनुसार, बाजार में चांदी की कीमत 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर भी है।
परमार ने आगे कहा कि अशुभ अवधि की शुरुआत के साथ भौतिक आभूषणों की मांग में कमी आने की उम्मीद है, जबकि निवेश की मांग मजबूत रहने का अनुमान है, यह प्रवृत्ति बाजार में प्रचलित जोखिम-विरोधी भावनाओं से प्रेरित है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोने की कीमत में पांच दिनों की लगातार बढ़त का सिलसिला टूट गया और यह 27.80 अमेरिकी डॉलर या 0.65 प्रतिशत गिरकर 4,277.42 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
दिलीप परमार ने कहा, "सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई, लगातार पांच सत्रों की बढ़ोतरी के बाद इसमें नरमी आई, क्योंकि बाजार के प्रतिभागियों ने इस सप्ताह जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले रणनीतिक रूप से अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।"
उन्होंने आगे कहा कि ये आने वाली रिपोर्टें फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती करने की प्रवृत्ति के बारे में महत्वपूर्ण स्पष्टता प्रदान करने के लिए तैयार हैं, जो कि गैर-लाभकारी परिसंपत्ति के लिए एक प्रमुख मैक्रोइकॉनॉमिक उत्प्रेरक है। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी की कीमत में भी 1.07 अमेरिकी डॉलर या 1.67 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 63.02 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट प्रवीण सिंह ने कहा कि आज बाद में जारी होने वाले अमेरिकी गैर-कृषि वेतन (एनएफपी) आंकड़ों से पहले सतर्कता के माहौल के कारण बुलियन की कीमतें कम हो रही हैं, जिसमें अक्तूबर और नवंबर दोनों के एनएफपी आंकड़े दिखाए जाएंगे।