Gold and Silver: कमजोर डॉलर के बीच सोने-चांदी कीमतों में तेजी, जानें आज का भाव
Gold Silver Price: सोने की कीमत मंगलवार को 1,800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी 570 रुपये की तेजी के साथ 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

विस्तार
कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मदों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। मंगलावर को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 1,14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी 570 रुपये की तेजी के साथ 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: Business Roundup: मदर डेयरी का एलान; बाजार में तेजी, रेपो रेट पर दावा समेत बिजनेस की खबरें एक क्लिक में पढ़ें
डॉलर इंडेक्स 10 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व द्वारा कई ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते मंगलवार को सोना एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 10 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया है, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी को समर्थन मिल रहा है।
गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फेडरल रिजर्व पर FOMC नीति बैठक में ब्याज दर में बड़ी कटौती लागू करने के लिए बढ़ते दबाव से इस तेजी को और बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि हाल में आए कमजोर रोजगार आंकड़ों और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रभाव के कारण, व्यापारियों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और अधिक आक्रामक कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत गिरकर 97.03 पर आ गया, जिससे सर्राफा कीमतों को और मदद मिली।
व्यापार वार्ता पर सबकी नजर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि व्यापारी लंबी पोजीशन पर बने हुए हैं। इसके प्रमुख कारण फेड का संभावित नरम रुख व अमेरिका, भारत और चीन के बीच चल रहे व्यापार समझौते हैं।
वैश्विक बाजारों में बढ़े सोने-चांदी के दाम
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर बढ़कर 3,698.94 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं हाजिर चांदी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 42.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
फेड की बैठक से पहले सोना तेजी से कारोबार कर रहा
ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि अमेरिकी फेड की दो दिवसीय नीति बैठक से पहले सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फेड द्वारा बुधवार को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, जो दिसंबर के बाद पहली कटौती है, और बाजार लगभग निश्चित हैं कि यह सहजता चक्र अगले वर्ष भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य की नीति की दिशा के बारे में सुराग के लिए, व्यापारी इस सप्ताह फेड के अनुमानों और फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बारीकी से नजर रखेंगे। औद्योगिक उत्पादन और खुदरा बिक्री सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों की भी निवेशक बारीकी से जांच करेंगे, जिससे उन्हें अर्थव्यवस्था की मजबूती के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।
भू-राजनीतिक जोखिम और टैरिफ ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक जोखिम और चल रहे टैरिफ विवाद सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ा रहे हैं। ये विपरीत परिस्थितियां निवेशकों को सोने में निवेश के लिए प्रेरित कर रही हैं।