{"_id":"6166bedc8ebc3ec1b5283e3c","slug":"gold-silver-price-today-13-october-2021-gold-gains-rs-63-silver-jumps-rs-371","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोना-चांदी: पीली धातु की कीमत में तेजी, 60700 के पार है एक किलो चांदी का दाम","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
सोना-चांदी: पीली धातु की कीमत में तेजी, 60700 के पार है एक किलो चांदी का दाम
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 13 Oct 2021 04:41 PM IST
सार
आज पीली धातु की कीमत 63 रुपये बढ़कर 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और चांदी की कीमत 371 रुपये बढ़कर 60,788 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
विज्ञापन
सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। आज पीली धातु 63 रुपये की बढ़त के साथ 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 46,266 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार से प्रभावित होकर आज सोना महंगा हुआ।
Trending Videos
चांदी की कीमत में भी बढ़त
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 371 रुपये की बढ़त आई और इसकी कीमत 60,788 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,417 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,768 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 22.80 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगस्त में रिकॉर्ड 24239 करोड़ रुपये रहा रत्न-आभूषण निर्यात
मालूम हो कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अगस्त, 2021 में बढ़कर रिकॉर्ड 24,239.81 करोड़ रुपये पहुंच गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के लिए मांग बढ़ने और प्रवेश प्रतिबंधों पर रोक हटने से निर्यात बढ़ा है। अगस्त, 2020 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ और अगस्त, 2019 में 20,793.80 करोड़ रुपये रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, चीन और कई यूरोपीय देशों में मांग बढ़ने से आलोच्य महीने में कट एवं पॉलिश हीरे का निर्यात अगस्त, 2019 के मुकाबले 29.37 फीसदी बढ़कर 15,083.33 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, सोने के आभूषण का निर्यात 15.06 फीसदी घटकर 5,756.54 करोड़ रुपये रहा। जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि रत्न एवं आभूषण निर्यात के मोर्चे पर 2021-22 में अब तक स्वस्थ सुधार दिख रहा है।