The Bonus Market Update: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 78 अंक टूटा, निफ्टी 25900 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77.84 अंक गिरकर 84,481.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 3.00 अंक गिरकर 25,815.55 अंक पर आ गया।
विस्तार
व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों में सुस्त रुझान के बीच गुरुवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 77.84 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 84,481.81 अंक पर बंद हुआ। दिन भर में इसमें 541.76 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया, जो 84,780.19 और 84,238.43 के बीच रहा। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 3.00 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 25,815.55 अंक पर बंद हुआ। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़कर 90.26 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: Indigo: उड़ान संकट के बाद इंडिगो ‘रीबिल्डिंग मोड’ में, CEO पीटर एल्बर्स किन तीन चीजों को दे रहे प्राथमिकता?
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स कंपनियों में सन फार्मा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा पिछड़ने वाली कंपनियां रहीं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक लाभ कमाने वालों में शामिल थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि लगातार तीन गिरावटों के बाद, शुरुआती बढ़त मूल्य खरीद और केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये में आई मजबूती के कारण हुई। हालांकि, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की संभावना को लेकर बनी अनिश्चितता ने बाजार के सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया, जिससे दिन के अंत में मुनाफावसूली देखने को मिली।
यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में समाप्त हुए। यूरोपीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 59.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 59.93 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शेयरों की खरीदारी की और एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 1,171.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 768.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 पर बंद हुआ। निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 25,818.55 पर आ गया।