सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Gold Silver Price Today 14 October 2021 Gold rallies Rs 455 silver jumps Rs 894

सोना-चांदी: पीली धातु की कीमत में तेजी, 894 रुपये प्रति किलो महंगी हुई चांदी

पीटीआई, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलावाधी Updated Thu, 14 Oct 2021 04:34 PM IST
सार

आज पीली धातु की कीमत 455 रुपये बढ़कर 46,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और चांदी की कीमत 894 रुपये बढ़कर 61,926 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

विज्ञापन
Gold Silver Price Today 14 October 2021 Gold rallies Rs 455 silver jumps Rs 894
gold - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। आज पीली धातु 455 रुपये की बढ़त के साथ 46,987 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार,  पिछले सत्र में सोने का दाम 46,532 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार से प्रभावित होकर आज सोना महंगा हुआ। 

Trending Videos


चांदी की कीमत में भी बढ़त
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 894 रुपये की बढ़त आई और इसकी कीमत 61,926 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,032 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,795 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 23.20 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सितंबर में सोने के आयात में 658 फीसदी इजाफा
खुदरा मांग में सुधार और पिछले साल के कम आधार प्रभाव की वजह से भारत में सोने का आयात सितंबर, 2021 में सालाना आधार पर 658 फीसदी बढ़कर 91 टन पहुंच गया। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि पीली धातु की स्थानीय कीमतों के करीब छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण ज्वैलर्स ने त्योहारी सीजन को देखते हुए खरीदारी बढ़ाई है, जिससे आयात में इजाफा हुआ है। सितंबर, 2020 में 12 टन सोने का आयात किया गया था। मूल्य के हिसाब से देश में पिछले महीने 5.1 अरब डॉलर (37.9 हजार करोड़ रुपये) के सोने का आयात किया गया। पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 60.1 करोड़ डॉलर (4,466 करोड़ रुपये) रहा था। 

आयात 100 टन पार होने की उम्मीद
कोलकाता के एक बुलियन डीलर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए खुदरा उपभोक्ता अब खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में अगर कीमतें 46,300 के मौजूदा स्तर के आसपास स्थिर रहती हैं तो त्योहारी मांग को देखते हुए अक्तूबर में सोने का आयात 100 टन के पार पहुंच सकता है। अक्तूबर, 2020 में कुल 45 टन सोने का आयात किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed